टीम इंडिया (Team India) ने टी20 विश्व कप 2024 मे जीत के साथ आगाज किया है. भारत अपने ग्रुप में सुपर-8 में क्वालीफाई करने के लिए सबसे बड़ी दावेदार है. जबकि आरलैंड के 2 मैच जीतने के बाद पाकिस्तान की स्थिति नाजुक बना दिया है. पाक के एक मैच हारते ही बाहर होने के चांस बन जाएंगे. इस फैसला काफी हद तक 9 जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के बाद हो जाएगा.
भारतीय टीम इस मैच को जीत जाती है तो रोहित शर्मा एंड कंपनी का सुपर-8 में पहुंचने का सास्ता क्लियर हो जाएगा. क्या ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगर नई टीम का ऐलान कर सकते हैं? क्या रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर अभिषेक शर्मा या फिर कएल राहुल की टीम में वापसी कराई जा सकती है. आइए विस्तार समझते हैं..
सुपर-8 से पहले नई Team India का ऐलान?
- टी20 विश्व कप 2024 का कारवा धीरे- धीरे आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सभी टीमें सुपर-8 में पहुंचने की ओर देख रही है.
- टीम इंडिया (Team India) जीत के रथ पर सवार है. आयरलैंड को हराकर पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है.
- वहीं कुछ टीमें सुपर-8 में पहुंचने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में भला रोहित शर्मा एंड कंपनी का नाम कैसे पीछे रह सकता है.
- टी20 विश्व कप 2024 के शुरू होने से पहले भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया था.
- लेकिन, उसके बाद सिलेक्शन कमेटी की मंशा पर सवाल उठने लगे थे. क्योंकि, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के वाले केएल राहुल और अभिषेक शर्मा को नजरअंदाज कर दिया गया था.
- जबकि फ्लॉप रहे हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई.
Team India में चहल, संजू और शिवम की हुई वापसी
- मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को वापसी का मौका दिया.
- जिसमें युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन का नाम शामिल है. दोनों खिलाड़ी आईपीएल में RR के खेलते हैं.
- IPL 2024 में चहल लीडिंग गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल रहे. जबकि संजू ने पूरे सीजन में 500 से अधिक रन बनाए.
- वहीं शिवम दुबे को शामिल करने वाला फैसला काफी सही था. क्योंकि, उन्होंने आईपीएल में चेन्नई के लिए विस्फोटक अंदाज में मैच फिनिश किए.
- जिसका फायदा टीम इंडिया (Team India) को अमेरिका मिल सकता है.
रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में हो सकता है बदलाव!
- टी20 विश्व कप 2024 में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद को रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर चुना गया.
- इन प्लेयर्स में किसी भी खिलाड़ियों को मौका मिलने का कोई चांस नजर नहीं आ रहा है. अगर टीम इंडिया मुसीबत में फंसती है तो रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और अभिषेक शर्मा का नाम जोड़ा सकता है.
- हालांकि, इसकी उम्मीद ना के बराबर है. क्योंकि भारत को बदलाव करने की कोई आश्यकता पड़ती दिख नहीं रही है.
टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व प्लेयर : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.