"इस चोकली के बल्ले से तेज तो कछुआ चलता है...." पंजाब के खिलाफ विराट कोहली की टुक-टुक पारी ने भड़काया फैंस का गुस्सा

Published - 20 Apr 2025, 02:02 PM

Virat Kohli (42)

Virat Kohli: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवर में 157 रन का स्कोर हासिल किया। जवाब में आरसीबी ने 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, जिसके चलते उसके हाथ सात विकेट से जीत लगी। इस दौरान धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

बैंगलुरु ने पंजाब से लिया पिछली हार का बदला

virat kohli (28)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (PBKS vs RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 157 रन बनाए। इस दौरान कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 194.11 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 17 गेंदों में 33 रन बनाए। उनके अलावा प्रियांश आर्य ने 22 रन, जोश इंग्लिश ने 31 रन और मार्को यानसेन ने 25 रनों की पारी खेली।

आरसीबी के हाथ लगी जीत

पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रदर्शन कमाल का रहा। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (VIrat Kohli) और देवदत्त पाडिक्कल ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में मदद की। इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 73 रन और 61 रन बनाए। जबकि फिल साल्ट एक रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रजत पाटीदार ने 12 रन और जितेश शर्मा ने 11 रन का योगदान दिया। इस प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी ने 18.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और सात विकेट से जीत दर्ज की।

विराट कोहली से हुए दर्शक निराश

पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने भले ही 73 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनके इस प्रदर्शन से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हुए। दरअसल, उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए कुल 43 गेंदों का इस्तेमाल किया, जबकि देवदत्त पाडिक्कल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 35 गेंदों में 61 रन बना डाले। विराट कोहली की इस टुक-टुक पारी ने दर्शकों का गुस्सा भड़क भड़का दिया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी।

विराट कोहली की फैंस ने लगाई क्लास

यह भी पढ़ें: इधर LSG के लिए अब्दुल समद ने लंबे-लंबे छक्के ठोक जिताया मैच, उधर PSL 2025 में भी समद ने मचाया कोहराम, खेली विनिंग पारी

यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: टॉस जीतकर रजत पाटीदार ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से लियाम लिविंगस्टोन को किया बाहर, जानिए दोनों की ग्यारह

Tagged:

Virat Kohli IPL 2025 PBKS vs RCB