"ये सबसे बड़ा फ्रॉड है..." बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे की फ्लॉप पारी ने भड़काया फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

Published - 24 Sep 2025, 09:28 PM | Updated - 24 Oct 2025, 08:29 PM

This Is Biggest Fraud Shivam Dube Flop Innings Against Bangladesh Provoked Anger Of Fans Classed On Social Media

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेश के साथ मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। जहां पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर से हाफ सेंचुरी लगा दी है।

लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के इस अहम मैच में शिवम दुबे को कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी का मौका दिया। लेकिन शिवम दुबे पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जल्दी ही अपना विकेट गंवाने के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा का डेब्यू, रोहित शर्मा बाहर... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

सिर्फ 2 रन पर Shivam Dube हुए आउट

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। जहां पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बीच मे 77 रनों की पार्टनरशिप हुई। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल 29 रनों पर राशिद हुसैन ने तंजीम हसन को हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद तिलक वर्मा के स्थान पर शिवम दुबेको बल्लेबाजी के लिए उतारा था।

लेकिन शिवम दुबे सिर्फ तीन गेंदों का सामना करने के बाद राशिद हुसैन की गेंद का शिकार हुए। राशिद हुसैन की गुगली पर शिवम दुबे फंस गए और तौहीद हृदोय के हाथों कैच आउट होकर महज दो रन पर पवेलियन लौट गए। शिवम की इस बल्लेबाजी के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ शिवम ने लिए थे अहम विकेट

शिवम दुबे लगातार टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ अहम रोल अदा किया था। उन्होंने अहम मौके पर दो विकेट निकाले थे। हाफ सेंचुरी बना चुके साहिबजादा फरहान और सैम अयूब को उन्होंने पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने की बल्लेबाजी

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां पर अभिषेक शर्मा की पारी के दम पर टीम इंडिया ने 15 ओवर में 132 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे शिवम

ये भी पढ़ें- एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से भी हुआ बाहर

Tagged:

team india bcci asia cup Shivam Dube IND vs BAN Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का अगला मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ है, जोकि सुपर-4 का आखिरी मैच है।