"ये मारेगा जसप्रीत को 6 छक्के..." ओमान के नए नवेले गेंदबाज के हाथों गोल्डन डक आउट हुए सैम अयूब, तो फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली
Published - 12 Sep 2025, 09:34 PM

Table of Contents
Saim Ayub: एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला पाकिस्तान और ओमान (Pakistan vs Oman) के बीच खेला गया. कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत करने सैम अयूब (Saim Ayub) और साहिबज़ादा फरहान (Sahibzada Farhan) आए. ओमान के खिलाफ पाक टीम का आगाज बेहद निराशानक रहा.
एशिया कप 2025 से पहले सैम सैम अयूब (Saim Ayub) को लेकर बड़ी बड़ी बातें की जा रही थी कि वह विश्व के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 6 छक्के जड़ने का दमखम रखते हैं, लेकिन ओमान जैसी टीम के खिलाफ सैम अयूब अपना खाता भी नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार हो गए. जिसके बाद सैम अयूब सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए. फैंस ने उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
ओमान के खिलाफ Saim Ayub नहीं खोल सके खाता
सैम अयूब (Saim Ayub) ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन एशिया कप 2025 के लिए हुआ. अयूब अपनी बैटिंग के दम पर स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन एशिया कप के पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए.
दरअसल, पारी की शुरुआत करने आए सैम अयूब के सामने ओमान की ओर पहला ओवर करने शाह फ़ैसल आए. जिन्होंने दूसरी ही गेंद पर पाकिस्तान के उभरते बल्लेबाज को बिना खाता खोले ही चलता कर दिया. सैम अयूब फुल गेंद को उड़ाकर मारना चाहते थे. मगर, अपना शॉट्स मिस कर बैठे और गेंद सीधा पैड पर जा लगी.
जिसके बाद शाह फ़ैसल समेत पूरी टीम मे जोरदार अपील की. जिसके बाद मैदानी अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रिव्यू लेते हुए थर्ड अंपायर से गुहार लगाई. मगर रिप्ले में देखा गया कि गेंद सीझा विकेटों पर लग रही थी. जिसकी वजह से तीसरे अंपायर ने भी आउट करार दिया.
जसप्रीत बुमराह के 1 ओवर में मारेंगे 6 छक्के : तनवीर अहमद
एशिया कप के शुरु होने से पहले सैम अयूब को लेकर तरह-तरह की प्रीडिक्शन की जा रही थी. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने सैम अयूब को लेकर बड़ा दिया था. उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि सैम अय्यूब भारत से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 6 सिक्सर लगाएंगे. मगर सैम अयूब ओमान के खिलाफ एशिया कप में अपना खाता भी नहीं खोल सके. जिसकी वजह से तनवीर अहमद भी फैंस के निशाने पर आ गए.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Ayub dismissed for golden duck. pic.twitter.com/YjHYaxj9rp
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 12, 2025
Saim Ayub hit 6 sixes to Jasprit Bumrah . Okey🍻#PAKvOMAN pic.twitter.com/zitHSS2teo
— Lalit Bhandari (@lalitbhandarii) September 12, 2025
Tulla do takke ka Sasta ABD, Karachi ka kachra jhuggibaaz Ayub wanted to hit bumrah for 6 sixes 😂😂😂😭😂😂😂😂🤣🤣😂🤣🤣😂🤣😭😭🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣🤣😂🤣😂🤣😭🤣🤣🤣😂🤣🤣😂🤣🤣😂🤣🤣😂🤣🤣😂🤣😂🤣🤣🤣😭😭🤣😭🤣🤣🤣🤣😂🤣🤣🤣😭🤣😭😭🤣😭🤣🤣🤣😭🤣😂🤣😂🤣😂🤣🤣😂🤣🤣😂🤣 pic.twitter.com/IR6fzy6xnG
— arnav. (@TheDrArnav) September 12, 2025
Saim ayub ko babar azam ka updated version kaha jata ha 😜
— Farhan Sikandar thiraj (@fanif2975) September 12, 2025
Saim ayub can’t play Oman bowlers ! What will happen if he face bhumrah 🤣🤣 #AsiaCup2025
— Altamash Iqbal (@altamashi25) September 12, 2025
Pakistan के उभरते हुए खिलाड़ी Saim Ayub Oman के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए..! 😂😂#AsiaCup2025 #PAKvsOMAN #OMANvsPAK pic.twitter.com/BCgPdYNaRt
— ViratKoisa (@ViratKoisaAxom) September 12, 2025
Saim ayub 😒😤
— Alishba (@noturfvrtlishy) September 12, 2025
Review leny ki kiya zaroorat thi???? #PakistanCricket #PAKvsOMAN
Pakistan के उभरते हुए खिलाड़ी Saim Ayub Oman के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए..! 😂😂#AsiaCup2025 #PAKvsOMAN #OMANvsPAK pic.twitter.com/BCgPdYNaRt
— ViratKoisa (@ViratKoisaAxom) September 12, 2025
Saim Ayub absolute fraud. Bench him!
— s🍉 (@nomorerantboy) September 12, 2025
यह भी पढ़े : शिवम ड्रॉप, गंभीर के फेवरेट की एंट्री, पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI में इस बदलाव के साथ उतरेंगे सूर्या
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर