"ये मारेगा जसप्रीत को 6 छक्के..." ओमान के नए नवेले गेंदबाज के हाथों गोल्डन डक आउट हुए सैम अयूब, तो फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

Published - 12 Sep 2025, 09:34 PM

"ये मारेगा जसप्रीत को 6 छक्के..." ओमान के नए नवेले गेंदबाज के हाथों गोल्डन डक आउट हुए Saim Ayub, तो फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

Saim Ayub: एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला पाकिस्तान और ओमान (Pakistan vs Oman) के बीच खेला गया. कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत करने सैम अयूब (Saim Ayub) और साहिबज़ादा फरहान (Sahibzada Farhan) आए. ओमान के खिलाफ पाक टीम का आगाज बेहद निराशानक रहा.

एशिया कप 2025 से पहले सैम सैम अयूब (Saim Ayub) को लेकर बड़ी बड़ी बातें की जा रही थी कि वह विश्व के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 6 छक्के जड़ने का दमखम रखते हैं, लेकिन ओमान जैसी टीम के खिलाफ सैम अयूब अपना खाता भी नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार हो गए. जिसके बाद सैम अयूब सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए. फैंस ने उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ओमान के खिलाफ Saim Ayub नहीं खोल सके खाता

सैम अयूब (Saim Ayub) ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन एशिया कप 2025 के लिए हुआ. अयूब अपनी बैटिंग के दम पर स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन एशिया कप के पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए.

दरअसल, पारी की शुरुआत करने आए सैम अयूब के सामने ओमान की ओर पहला ओवर करने शाह फ़ैसल आए. जिन्होंने दूसरी ही गेंद पर पाकिस्तान के उभरते बल्लेबाज को बिना खाता खोले ही चलता कर दिया. सैम अयूब फुल गेंद को उड़ाकर मारना चाहते थे. मगर, अपना शॉट्स मिस कर बैठे और गेंद सीधा पैड पर जा लगी.

जिसके बाद शाह फ़ैसल समेत पूरी टीम मे जोरदार अपील की. जिसके बाद मैदानी अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रिव्यू लेते हुए थर्ड अंपायर से गुहार लगाई. मगर रिप्ले में देखा गया कि गेंद सीझा विकेटों पर लग रही थी. जिसकी वजह से तीसरे अंपायर ने भी आउट करार दिया.

जसप्रीत बुमराह के 1 ओवर में मारेंगे 6 छक्के : तनवीर अहमद

एशिया कप के शुरु होने से पहले सैम अयूब को लेकर तरह-तरह की प्रीडिक्शन की जा रही थी. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने सैम अयूब को लेकर बड़ा दिया था. उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि सैम अय्यूब भारत से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 6 सिक्सर लगाएंगे. मगर सैम अयूब ओमान के खिलाफ एशिया कप में अपना खाता भी नहीं खोल सके. जिसकी वजह से तनवीर अहमद भी फैंस के निशाने पर आ गए.

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़े : शिवम ड्रॉप, गंभीर के फेवरेट की एंट्री, पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI में इस बदलाव के साथ उतरेंगे सूर्या

Tagged:

Saim Ayub Asia Cup 2025 Pakistan vs Oman PAK vs OMN Saim Ayub Golden Duck
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

पाकिस्तान एशिया कप 2025 में भारत से 14 सितंबर को दुबई में खेलेगी

साइम अय्यूब (Saim Ayub) पाकिस्तान के युवा लेफ्ट-हैंड बैटर और पार्ट-टाइम दाएं हाथ के ऑफ-स्पिन गेंदबाज़ हैं