“भाई तू खुद ड्रॉप हो जा….” ऋषभ पंत की फ्लॉप बल्लेबाजी से निराश हुए फैंस, सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास
Published - 04 May 2025, 10:32 PM | Updated - 04 May 2025, 11:05 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्ले से संघर्ष करते नजर आए हैं। रविवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मैच में भी उन्होंने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया। पीबीकेएस के युवा गेंदबाज अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने उन्हें पवेलीयन का रास्ता दिखाया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फ्लॉप पारी से क्रिकेट फैंस काफी निराश हुए, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
खामोश रहा ऋषभ पंत का बल्ला

धर्मशाला के हिमाचल प्रदर्शन क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेजबान टीम को बुलाया।
इसके बाद श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन कर 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को यह स्कोर हासिल करने में मदद की। हालांकि, इस दौरान वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए।
अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने किया आउट
प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। उनके अलावा जोश इंग्लिश और शशांक सिंह के बल्ले से क्रमशः 30 रन और 33 रन निकले। कप्तान श्रेयस अय्यर 25 गेंदों में 45 रन बनाने में कामयाब हुए। नेहाल वढेरा 16 रन और मनार्कश स्टॉइनिस 15 रन बना सके।
इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही टीम ने अपनी तीन विकेट गंवा दी। एडन मार्करम 13 रन और निकोलस पूरन 6 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। जबकि मिचेल मार्श खाता तक नहीं खल सके।
18 रन बनाकर गंवाया विकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स के शीर्ष तीन बल्लेबाजों के फ्लॉप हो जाने के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर उनका अज़मतुल्लाह उमरज़ई से सामना हुआ। 25 वर्षीय गेंदबाज द्वारा डाली गई धीमी गति की गुड लेंथ गेंद पर उन्होंने शॉट खेला और बल्ला उनके हाथ से छूट गया।
वहीं, गेंद बैट से लगकर डीप प्वाइंट पर खड़े शशांक सिंह के हाथों में चली गई और ऋषभ पंत को पवेलीयन लौटना पड़ा। उन्होंने 17 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। अपनी इस फ्लॉप पारी की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
Rishabh Pant की फैंस ने उड़ाई खिल्ली
https://x.com/therdmeme/status/1919074258677809242
https://x.com/ARFOREVER16/status/1919074532041637978
https://x.com/Hancock_IND/status/1919074740615938158
https://x.com/IamSonu____/status/1919074842533392885
https://x.com/kxone8/status/1919074978684653889
https://x.com/_sankasm_/status/1919075226362560624
https://x.com/_sankasm_/status/1919075226362560624
https://x.com/desi_bhayo88/status/1919075522568405302
https://x.com/Dr_Raj23/status/1919075869705842932
https://x.com/sharmanikhil78/status/1919075877616549932
https://x.com/Nick_VK18/status/1919076023364108734
https://x.com/abhi_____kr/status/1919076090125209913
https://x.com/Malkeet94629132/status/1919076150246027360
Tagged:
IPL 2025 rishabh pant PBKS vs LSG shreyas iyer