"T20 बोलकर टेस्ट दिखा दिया", राजस्थान रॉयल्स की सुस्त बल्लेबाजी पर बौखलाए फैंस, मीम्स की कर डाली बरसात

Published - 26 Mar 2025, 03:51 PM

RR vs KKR (4)

बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR vs KKR) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। गुवाहाटी के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में मेजबान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। 33 रन के साथ ध्रुव जुरेल टीम के लिए सर्वाधिक रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे। कोई भी अन्य खिलाड़ी 30 का आंकड़ा नहीं छू सका। इस प्रदर्शन के कारण राजस्थान रॉयल्स (RR vs KKR) को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ी।

RR के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

yashasvi jaiswal

26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने संयुक्त रूप से 33 रन बनाए। 3.5 ओवर में वैभव अरोड़ा ने संजू सैमसन का विकेट झटक उन्हें पवेलीयन वापिस भेजा और कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद से ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सका।

राजस्थान ने बनाए 151 रन

संजू सैमसन के आउट हो जाने के बाद रियान पराग की यशस्वी जायसवाल के साथ पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 34 रन बनाए। लेकिन 7.5 ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने लाजवाब कैच पकड़ उन्हें पवेलीयन का रास्ता दिखाया। उनके बल्ले से 15 गेंदों में 25 रन निकले। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ध्रुव जुरेल ने एक छोर पर खड़े रहकर जुझारू पारी खेली और 28 गेंदों में 33 रन जड़े।

नीतीश राणा 8 रन, शुभम दुबे 9 रन, शिमरोन हेटमायर 7 रन और वानिंदु हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए। अंत में जोफ्रा आर्चर ने 228.57 के स्ट्राइक रेट से 16 रन जड़ टीम के स्कोर में कुछ और रन जोड़े। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वैभव अरोरा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटकी। राजस्थान रॉयल्स की इस बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस काफी निराश हुए, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।

फैंस ने सुनाई जमकर खरी-खोटी

यह भी पढ़ें: बेरिया भर पैसा लेने वाले ये 5 खिलाड़ी पूरे IPL 2025 सीजन में कटाएंगे नाक, दिखा चुके हैं शुरूआती टीजर

यह भी पढ़ें: शुरूआती 4 मैचों से हो गया तय, इन 4 फ्रेंचाइजियों का IPL 2025 प्लेऑफ में जाना फिक्स

Tagged:

Sanju Samson Riyan Parag IPL 2025 RR vs KKR