PAK vs ENG: ब्रूक-जो रूट ने अकेले पाकिस्तान की कुटाई कर बने मुल्तान के सुल्तान, तो दुनियाभर के फैंस ने किया पाक को ट्रोल

Published - 10 Oct 2024, 10:15 AM

PAK vs ENG (1)-

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (PAK vs ENG) के बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। 7 अक्टूबर से खेले जा रहे इस मैच में पहले पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने जलवा बिखेरा। इसके बाद इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने मेजबान टीम के गेंदबाजों की कुटाई शुरू की और रनों का अंबार लगा दिया। इस बीच शान मसूद की अगुवाई वाली टीम के लिए हैरी ब्रुक और जो रूट को रोकना मुश्किल रहा, जिसके चलते पूरी पाकिस्तान टीम की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई गई।

PAK vs ENG: अंग्रेजी बल्लेबाजों ने लगाई पाकिस्तानी गेंदबाजी की क्लास

PAK vs ENG पहले टेस्ट में बल्लेबाज ने काटा गदर

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। इसका पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खला गया। टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरा अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद, सऊद शकील और आगा सलमान ने धुआंधार पारी खेल टीम के स्कोरबोर्ड को 550 के पार पहुंचाने में योगदान दिया।

जहां सऊद शकील 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुई तो वहीं अन्य तीनों बल्लेबाजों ने तूफ़ानी शतक जड़ा। अब्दुल्लाह शफीक ने 184 गेंदों में 102 रन बनाए। शान मसूद के बल्ले से 177 गेंदों में 151 रन निकले, जबकि आगा सलमान 104 रन जड़कर नाबाद रहे।

ब्रुक-रूट की जोड़ी ने मचाई तबाही

ब्रुक-रूट की जोड़ी ने मचाई तबाही

पाकिस्तान के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने रनों की बौछार की। हैरी ब्रुक और जो रूट की जोड़ी गेंदबाजों के लिए काल साबित हुई। इन दोनों ने अकेले मेजबान पाक टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जो रूट 262 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हैरी ब्रुक ने 317 रन की पारी खेली। इस बीच बेन डकेट ने 75 गेंदों में 84 रन की तबदतड़ ताबड़तोड़ पारी खेली।

इन तीनों की पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने स्कोरबोर्ड पर 823 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए अंग्रेजी बल्लेबाजों को रोक पाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। इस बीच फील्डर्स भी कई गलतियां करते दिखाई दिए। ऐसे प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान टीम को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान टीम की उड़ी खिल्ली

यह भी पढ़ें: Irani Cup 2024 में इस ऑल राउंडर ने काटा भौकाल, रहाणे की कप्तानी वाली टीम की डुबाई लुटिया, सिर्फ इतनी गेंद में झटके 4 विकेट

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टी20 सीरीज से पहले मां के चरणो में गौतम गंभीर, इस मंदिर पहुंच किये दर्शन, VIDEO वायरल

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर