"भाई कोई और काम ढूंढ ले", करुण नायर की फ्लॉप पारी ने चढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Published - 05 May 2025, 07:58 PM | Updated - 05 May 2025, 08:18 PM

Karun Nair 4

मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले करुण नायर (Karun Nair) पिछले कुछ मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा। कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें आउट कर दिल्ली को तगड़ा झटका दिया। वहीं, करुण नायर (Karun Nair) की फ्लॉप पारी से क्रिकेट फैंस काफी निराश हुए, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

Karun Nair हुए गोल्डन डक आउट

5 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 55वां मुकाबला खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई। हैदराबाद की राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी डीसी की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छा नहीं रही। कप्तान पैट कमिंस ने पारी की पहली गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को पवेलीयन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, उनके आउट हो जाने के बाद क्रिकेट फैंस का गुस्सा भड़क गया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

पैट कमिंस ने किया आउट

Pat Cummins Ipl 2025 -Karun Nair

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का पहला ओवर पैट कमिंस लेकर आए। पहली गेंद उन्होंने करुण नायर (Karun Nair) को डाली। उनके द्वारा हार्ड लेंथ पर करवाई गई शार्प आउट स्विंगर गेंद को बल्लेबाजों पैर निकालकर खेलना चाहा। लेकिन वह बॉल की स्विंग से चकमा खा गए और वो बल्ले का आउट साइड एज लेकर विकेटकीपर ईशान किशन के दस्तानों में चली गई। इसी के साथ करुण नायर को बिना खाता खोले पवेलीयन वापिस लौटना पड़ा। आईपीएल 2025 में दूसरी बार वह डक आउट हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में भी वह शून्य पर आउट हो गए थे।

दिल्ली का फ्लॉप प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया। महज 29 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने आधे विकेट गंवा दिए। इस दौरान केएल राहुल के अलावा कोई भी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। पैट कमिंस ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाते हुए डीसी के बैटिंग ऑर्डर की कमर ही तोड़ दी। बता दें कि अपने पिछले दो मैचों में हार का सामना करने के बाद, कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स से हुआ।

Karun Nair की फैंस ने किया ट्रोल

https://x.com/Maikrrishna/status/1919392741839995162

https://x.com/sks100rav/status/1919394309125668934

https://x.com/AmitHellboyz143/status/1919393325330690453

https://x.com/dipak__sawant/status/1919393815607091613

https://x.com/parepatil/status/1919393669397754028

https://x.com/mj_alwayss/status/1919393835815227724

https://x.com/Radiator178/status/1919393841410355430

https://x.com/AmeerHuBc/status/1919393847395672203

https://x.com/johnmar74440222/status/1919392719224410611

https://x.com/Rajatx_/status/1919392714124120496

https://x.com/CricketChintan/status/1919392698835914960

https://x.com/djaywalebabu/status/1919397016985055516

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah की वापसी से इस तेज गेंदबाज के करियर पर लगा ब्रेक, अब संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता

यह भी पढ़ें: IPL में 2 बार हैट्रिक लेने के बाद भी इस भारतीय को नहीं मिलेगा कोई फायदा, भरी जवानी में क्रिकेट से लेना पड़ सकता है संन्यास!

Tagged:

karun nair IPL 2025 SRH vs DC
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.