'इसे सबसे पहले बाहर निकालो....' कोच गंभीर पर फूटा क्रिकेट फैंस का गुस्सा, X पर बाहर निकालने की उठी मांग

Published - 26 Nov 2025, 02:28 PM | Updated - 26 Nov 2025, 02:29 PM

Gautam Gambhir

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 408 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद भारतीय फैंस का टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर गुस्सा टूट पड़ा है।

भारत की इस हार के बाद प्रशंसक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के से ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं और उन्हें टीम से बाहर निकालने की मांग तक कर डाली है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद Gautam Gambhir पर फूटा फैंस का गुस्सा

गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में मेजबान टीम पूरी सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुई, जिसके चलते उनके हाथ 2-0 से शिकस्त लगी। वहीं, अब दूसरे मैच के शिकस्त के बाद भारतीय फैंस हेड कोच गौतम गंभीर से काफी निराश नजर आए हैं। इसकी वजह से टीम इंडिया के समर्थकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर फटकार भी लगाई और खरी-खोटी सुनाई।

गंभीर की कोचिंग के अंडर दूसरी बार घर पर क्लीन स्वीप हुआ भारत

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम के हेड कोच बने हैं यह दूसरा ऐसा मौका है जब घर पर भारतीय टीम को क्लीन स्वीप होना पड़ा है। इससे पहले साल 2024 में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत की घरेलू सरजमीं पर आकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। अब बवूमा की कप्तानी में गंभीर की कोचिंग के अंडर भारत एक बार फिर से सीरीज हार गया है।

यह भी पढ़ें : PAK vs SL 6th T20 Prediction in Hindi: श्रीलंका ले पाएगा पिछली हार का बदला? जानें रन, विकेट और मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

एक्स पर फैन्स ने लगाई गौतम गंभीर की क्लास

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई इस करारी हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के ऊपर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। एक्स पर सबसे पहले फैंस ने यह मांग उठा दी है की टीम से गौतम गंभीर की छुट्टी की जाए और उन्हें तुरंत निकाला जाए।

फैंस ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर भारतीय टीम को सही ट्रैक पर लाना है और बचाना है तो गौतम गंभीर को तुरंत सैक कर दिया जाए।

Tagged:

team india Gautam Gambhir IND VS SA rishabh pant
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

गुवाहाटी चेस्ट में भारत को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

गुवाहाटी टेस्ट में भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक रन बनाए।