SRH vs DC: "आ गए असली फॉर्म में" SRH के खिलाफ सिर्फ 133 रन बनाकर ट्रोल हुई दिल्ली कैपिटल्स, अक्षर का सबसे ज्यादा उड़ा मजाक

Published - 05 May 2025, 09:24 PM | Updated - 05 May 2025, 09:26 PM

SRH Vs DC 3

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 55वां मुकाबला खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अक्षर पटेल एंड कंपनी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले, जिसकी वजह से डीसी 133 रन ही बना पाई। वहीं, दिल्ली (SRH vs DC) के फ्लॉप प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हुए, जिसकी वजह से पूरी टीम को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई गई।

दिल्ली के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) को चुनौती दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई डीसी की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। 62 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने आधे से ज्यादा विकेट खो दिए। पारी की पहली गेंद पर दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज करुण नायर का विकेट गंवाया। कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें गोल्डन डक आउट कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही कैपिटल्स के विकेटों का पतन शुरू हो गया है।

पैट कमिंस ने बरपाया कहर

SRH vs DC: Pat Cummins Ipl 2025

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज पैट कमिंस दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। चार ओवर में 19 रन खर्च कर उन्होंने 4.75 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और तीन सफलताएं हासिल की। करुण नायर के अलावा उन्होंने फ़ाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। ये दोनों बल्लेबाज क्रमशः तीन और आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा केएल राहुल के बल्ले से 10 रन निकले। अक्षर पटेल छह रन ही बना पाए।

दिल्ली ने बनाए 133 रन

अक्षर पटेल के आउट हो जाने के बाद मैदान पर ट्रिस्टन स्टब्स आए और उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स के स्कोर को 133 तक पहुंचा दिया। इस दौरान उन्हें आशुतोष शर्मा का भी साथ मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 45 गेंदों में 66 रन बनाए। इसके अलावा विपराज निगम के साथ उन्होंने 33 रन की साझेदारी की। आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन का योगदान दिया। विपराज निगम 18 रन बनाने में कामयाब हुए। हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट, हर्षम पटेल और ईशान मलिंगा ने एक-एक विकेट झटकी।

SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स हुई ट्रोल

https://x.com/thefilmyyguyy/status/1919408238216306849

https://x.com/AmusingSap25611/status/1919408372891209750

https://x.com/Aadhya_19/status/1919409109805265199

https://x.com/kumarmanoj_11/status/1919404352424321313

https://x.com/yadav_sunil01/status/1919406131245449508

https://x.com/cricbhawana/status/1919408030891802731

https://x.com/anushmita7/status/1919406293128769811

https://x.com/beingAyra/status/1919403295166083278

https://x.com/jaypandya333/status/1919402943247241350

https://x.com/CHAIHOLIC_/status/1919402675650572567

https://x.com/SavvyGuy1/status/1919402612249735344

https://x.com/D1v_45/status/1919411031144591670

https://x.com/Raja_Prasad_Ydv/status/1919410643373048148

यह भी पढ़ें: वनडे और टी-20 के बाद अब इस खिलाड़ी से गई टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी, इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले BCCI ने जारी किया नया फरमान!

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले टूट कर चकना चूर हुआ Team India के इस खिलाड़ी का सपना, कप्तानी तो छोड़ो BCCI ने नहीं समझा उपकप्तानी के भी लायक

Tagged:

SRH vs DC IPL 2025 axar patel karun nair
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.