बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज हुए बुरी तरह फ्लॉप, 135 रन बनाना भी हुआ मुश्किल, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

Published - 25 Sep 2025, 09:52 PM | Updated - 25 Sep 2025, 09:53 PM

PAK vs BAN

PAK vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-चार का बेहद अहम मुकाबला इस समय दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश (PAK vs BAN) के कप्तान जाकर अली ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही।

ग्रीन आर्मी के इन फॉर्म बल्लेबाज साहिबजादा फरहान पहले ही ओवर में तस्कीन अहमद का शिकार बने, जबकि जिसे पाकिस्तानी दिग्गज पाकिस्तान (PAK vs BAN) का सुपर स्टार मान रहे थे वही सैम अयूब इस टूर्नामेंट में चौथी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश के खिलाफ मैन इन ग्रीन गिरते पड़ते 20 ओवर में सिर्फ 135 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान की शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया में उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। न सिर्फ बांग्लादेशी फैंस बल्कि पाकिस्तानी प्रशंसक भी अपने खिलाड़ियों को आड़े हाथों ले रहे हैं।

PAK vs BAN: पाकिस्तान की शुरुआत हुई खराब

पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए यह मैच की सेमीफाइनल से कम नहीं है क्योंकि जो भी टीम यह मुकाबला अपने नाम करेगी वह 28 सितंबर को इसी मैदान पर भारत के साथ फाइनल मैच खेलेगी, जबकि दूसरी टीम को अपना सामान समेटकर वापस स्वदेश लौटना पड़ेगा।

इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान (PAK vs BAN) को एक ठोस शुरुआत की सख्त जरूरत थी, लेकिन पहले ही ओवर में साहिबजादा फरहान 4 गेंदों पर चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे सैम अयूब से पाकिस्तानी प्रशंसकों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने भी अपनी आवाम को आहत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सैम ने 3 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह खाता तक नहीं खोल सके। यह टूर्नामेंट में चौथी बार है जब वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। पाकिस्तान (PAK vs BAN) ने पावर प्ले में दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 27 रन बनाए थे।

49 पर गिरे 5 विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ पहले बैटिंग कर रही पाकिस्तान (PAK vs BAN) की आधी टीम 49 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। इसमें साहिबजादा फरहान ने 4 रन, फखर जमान ने 20 गेंदों पर 13 रन, सैम अयूब ने 3 गेंदों पर शून्य, कप्तान सलमान अली आगा ने 23 गेंदों पर 19 रन और हुसैन तलत ने 7 गेंदों पर 3 रन बनाए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान (PAK vs BAN) की बल्लेबाजी का हाल इसी से समझा जा सकता है कि शुरुआती पांच बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 के करीब भी नहीं था। यही कारण है कि मैन इन ग्रीन की हालत बांग्लादेश के खिलाफ इतनी शर्मनाक रही।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

पाकिस्तान की बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ फ्लॉप बल्लेबाजी के लिए सोशल मीडिया पर मीम्स कै सैलाब आ गया है। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि दो भिखारी लुढ़क गए, सांप ने डस लिया।

वहीं, एक फैन ने लिखा कि पाकिस्तान (PAK vs BAN) के विकेट ऐसे गिर रहे हैं, जैसे JF17 और पाकिस्तानी आर्मी। जबकि फखर जमान का विकेट गिरने के बाद फैन ने लिखा कि एक और कटोरा गया।

जबकि एक ने साहिबजादा फरहान की गन सेलिब्रेशन वाली तस्वीर लगाकर लिखा कि लगता है बैक फायर कर गया पूरा इगो। फैन लगातार सोशल मीडिया पर पाकिस्तान (PAK vs BAN) की खराब बल्लेबाजी के बाद इस तरह के मजेदार ट्विट कर रहे हैं।

बीच एशिया कप टीम इंडिया को लगा 440 वाल्ट का झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर

यहां देखें फैंस के रिएक्शन


पाकिस्तान की निकम्मी हरकत, टीम इंडिया को हराने में हुई फेल तो मोहसिन नकवी की नीच हरकत, भारत के खिलाफ किया घटिया पोस्ट

Tagged:

ban vs pak Asia Cup 2025 Pakistan vs Bangladesh Social Media Rection
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

बांग्लादेश के कप्तान जाकर अली ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

सैम अयूब इस टूर्नामेंट में चौथी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।