"पंड्या ने डांडिया करा दिया", Hardik Pandya की 16 गेंदों में 39 रन की पारी ने जीते करोड़ों दिल, आ गई मीम्स की बाढ़

Published - 06 Oct 2024, 05:04 PM

Hardik Pandya

6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) शानदार लय में नजर आए। 200 भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर उन्होंने सनसनी मचा दी। बांग्लादेशी गेंदबाजों की कुटाई करते हुए हार्दिक पंड्या ने रनों का अंबार लगा दिया और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लगभग तीन महीनों के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे इस खिलाड़ी (Hardik Pandya) की बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश हुए और उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे।

Hardik Pandya खेली तूफ़ानी पारी

रविवार को ग्वालियर में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। नजमुल शांतो और मेहदी हसन मिराज के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। इन दोनों के बल्ले से क्रमशः 27 रन और 35 रन निकले।

भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर बांग्लादेश की पारी को 127 रन पर ही समेट दी। जवाब में अभिषेक शर्मा ने 7 गेंदों में 16 रनों की तेजतर्रार पारी खेल भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।

भारत के हाथ लगी जीत

हालांकि, 1.6 ओवर में मोहम्मद तौहीद हृदोय ने उन्हें रन आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 29 रन जड़कर स्कोर को आगे बढ़ाया। 80 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर जाने के बाद हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला और बांग्लादेश के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगाकर 243 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

उनके बल्ले से 16 गेंदों में 39 रन निकले, जिसके बूते भारत ने 11.5 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इससे पहले गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में एक विकेट लिया। 30 वर्षीय ऑलराउंडर के इस प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया खूब वाहवाही हुई।

हार्दिक पंड्या की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: ईरानी कप 2024 में शतक जड़ने से चुके ध्रुव जुरेल, इतने रन बनाकर हुए आउट

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इन 3 ऑलराउंडर की होने वाली है चांदी, कम से कम 10 करोड़ की लगेगी बोली

Tagged:

hardik pandya IND vs BAN 2024 IND vs BAN Suryakumar Kumar
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर