"दिल्ली बन गई भीगी बिल्ली", FREE का 1 पॉइंट लेकर बुरी तरह ट्रोल हुई DC, मीम्स की हो गई बरसात
Published - 05 May 2025, 11:43 PM | Updated - 05 May 2025, 11:59 PM

Table of Contents
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग जे 18वें सीजन का 55वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चयन किया।
ऐसे में डीसी 20 ओवर में 134 रन का टारगेट सेट कर पाई। इसके बाद बारिश के खलल डालने की वजह से एसआरएच (SRH vs DC) को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और मैच रद्द कर दिया गया, जिसके चलते फैंस सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।
बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई दिल्ली

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। पावरप्ले में ही डीसी ने अपने पांच विकेट गंवा दिए। आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला।
इन दोनों खिलाड़ियों ने सधी हुई बल्लेबाजी कर 41-41 रन बनाए। जबकि केएल राहुल के बल्ले से 10 गेंदों में 14 रन निकले। विपराज निगम 17 गेंदों में 18 रन जड़ सके। कप्तान अक्षर पटेल ने छह रन, फ़ाफ डु प्लेसिस ने तीन रन, अभिषेक पोरेल ने आठ रन और मिचेल स्टार्क ने एक रन बनाए।
बारिश ने बिगाड़ा खेल
दिल्ली कैपिटल्स की फ्लॉप बल्लेबाजी ने दर्शकों को काफी निराश किया, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। वहीं, अब मैच के रद्द हो जाने की वजह से फैंस सोशल मीडिया पर डीसी की खिल्ली उड़ाते नजर आए।
बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी की तो कप्तान पैट कमिंस ने चार ओवर में 19 रन खर्च कर 4.75 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। करुण नायर, अभिषेक पोरेल और फ़ाफ डु प्लेसिस का विकेट उनके नाम रहा। ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट झटकी। जीशान अंसारी और अभिषेक शर्मा को खाला हाथ वापसी लौटना पड़ा।
हैदराबाद को लगा झटका
SRH vs DC मैच के रद्द हो जाने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है। पैट कमिंस एंड कंपनी का मौजूदा संस्करण में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। अब तक खेले गए 11 मुकाबले में से वह महज तीन ही जीत पाई है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद हैदराबाद एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम बन गई।
SRH vs DC मैच रद्द होने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया
https://x.com/Bhanu_R780/status/1919452750493946331
https://x.com/MrVicky184/status/1919451463471841359
https://x.com/IShobhaYadav/status/1919451403044430292
https://x.com/arpitnair07/status/1919451152132788444
https://x.com/HitmanCricket/status/1919450998327656491
https://x.com/DesiPandeet/status/1919448182812991790
https://x.com/newbatsman/status/1919448005247107410
https://x.com/TeluguBigg/status/1919447754494890355
https://x.com/Jot_855/status/1919436604235481214
https://x.com/TheIndianpunter/status/1919434348719374619
https://x.com/anushmita7/status/1919433715542892999
https://x.com/thebenner17/status/1919429699106730046
https://x.com/Aaqibhafeez0/status/1919450958829887783
https://x.com/CrackRBIHub/status/1919426310268465364
https://x.com/pragadees20O6/status/1919428370078523835
यह भी पढ़ें: VIDEO: काव्या मारन को ये क्या हुआ, दिल्ली के बल्लेबाजों के बीच कन्फ्यूज देख दिया ऐसा रिएक्शन, हो गया वायरल
यह भी पढ़ें: SRH vs DC: दिल्ली बनाम हैदराबाद में बारिश बनी विलन, मैच हुआ रद्द, जानिए किसको हुआ नुकसान किसे हुआ फायदा
Tagged:
IPL 2025 SRH vs DC pat cummins axar patel