"इन्होंने तो लंका का डंका बजा दिया" भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की निकली हवा, 50 ओवर में बनाए सिर्फ 230 रन, तो खुशी से झूम उठे फैंस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL

शुक्रवार को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। कोलंबो के मैदान ने इस मैच की मेजबानी की। टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने पहले गेंदबाजी के लिए टीम इंडिया को बुलाया, जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब तंग किया। इसके चलते मेजबान टीम (ND vs SL)  50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन ही बना पाई। ऐसे में टीम इंडिया के समर्थकों ने खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की।

IND vs SL: भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

  • टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान ने चरिथ असलंका ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी में पंजा कसे रखा और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया।
  • पारी की शुरुआत से ही रोहित शर्मा एंड कंपनी श्रीलंकाई टीम पर हावी होती नजर आई। मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अविष्का फर्नांडो को पवेलीयन का रास्ता दिखाया, जो एक रन ही बना पाए।
  • इसके बाद कुसल मेंडिस, सदिरा समरविक्रमा और कप्तान चरिथ असलंका भी सस्ते में आउट हो गए। इन बल्लेबाजों के बल्ले से क्रमशः 14 रन, 8 रन और 14 रन निकले।

श्रीलंका ने बनाए 230 रन

  • हालांकि, इस बीच सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने रन बनाना का सिलसिला जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन 26.3 ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
  • उनके अलावा दुनित वेल्लालगे बड़ी और सधी हुई पारी खेलने में कामयाब रहे। उन्होंने 65 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
  • जिसके चलते श्रीलंका टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हुए।

IND vs SL: गेंदबाजी के लिए आए शुभमन गिल

  • इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरी टीम की जमकर तारीफ की। बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हुए पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने भी गेंदबाजी की।
  • उन्हें एक ओवर डालने के लिए भेजा गया, जिसमें शुभमन गिल ने बिना विकेट लिए  14 रन खर्च कर दिए। मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट निकाली। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल के हाथ 2-2 सफलता लगी।

IND vs SL: फैंस ने गेंदबाजों की तारीफ़ों के बांधे पुल

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी, भारत लौटते ही सिलेक्टर्स कर देंगे संन्यास के लिए मजबूर 

यह भी पढ़ें: जिस दिन जाएगी रोहित शर्मा की कप्तानी, उस दिन टीम इंडिया से बाहर होगा ये फ्लॉप खिलाड़ी, रणजी भी खेलने लायक नहीं

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team IND vs SL