नामीबिया को रौंदकर सुपर-12 में पहुंची नीदरलैंड, तो होटल में खिलाड़ियों ने जमकर काटा बवाल, जश्न मनाने का VIDEO हुआ वायरल

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
नामीबिया को रौंदकर सुपर-12 में पहुंची नीदरलैंड, तो होटल में खिलाड़ियों ने जमकर काटा बवाल, जश्न मनाने का VIDEO हुआ वायरल

Netherlands: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर को हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जा रहे क्रिकेट के महाकुंभ में आज यानि 21 अक्टूबर को सुपर 12 की स्थिति साफ़ हो जाएगी. ग्रुप बी की चारों टीम सुपर 12 में जगह बनाने के लिए एक दूसरे से मुकाबला करती हुई नज़र आएँगी. लेकिन इस बीच ग्रुप ए में श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम दोनों ही टीमों ने सुपर 12 में एंट्री कर ली है. ऐसे में सोशल मीडिया पर डच खिलाड़ियों की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. जिसमें सभी सुपर-12 में पहुंचने पर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

नामीबिया की हार पर जश्न मनाते दिखी Netherlands की टीम

Netherlands

नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands Cricket Team) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी नामीबियाई टीम की हार पर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. असल में मामला ये था की ग्रुप ए में श्रीलंका की टीम में तो सुपर 12 में जगह पक्की कर ली थी लेकिन नीदरलैंड की टीम की जगह नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात के मुकाबले पर टिकी हुई थी. अगर नामीबिया मुकाबला जीत जाती तो नीदरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाती.

लेकिन, नामीबियाई टीम को फर्स्ट राउंड के 10वें मुकाबले में यूएई के खिलाफ आठ रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के साथ ग्रुप ए से सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई कर गई है. इसी के बाद नीदरलैंड (Netherlands) की टीम के जश्न की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ग्रुप बी की स्थिति अभी तक साफ़ नहीं

publive-image

ग्रुप बी से कौन सी दो टीमें सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसका निर्णय अबतक नहीं हो पाया है. खबर लिखे जाने तक स्कॉटलैंड की टीम अपने दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक (+0.759) लेकर पहले स्थान पर स्थित हैं. वहीं जिम्बाब्वे दो मुकाबलों में एक हार और एक जीत के साथ दो अंक (+0.00) के लेकर दूसरे, वेस्टइंडीज दो मुकाबलों में एक हार और एक जीत के साथ दो अंक (-0.275) अंक लेकर तीसरे और आयरलैंड की टीम दो मुकाबलों में एक हार और एक जीत के साथ दो अंक (-0.468) अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज है.

सुपर 12 मुकाबलों का कार्यक्रम

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 22 अक्टूबर को सुपर 12 स्टेज के मुकाबलों की शुरुआत हो जाएगी. वर्ल्ड कप को लेकर सभी खिलाड़ी और फैंस उत्साहित नज़र आते है. सुपर 12 स्टेज में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जायेगा. वही दूसरे मैच में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जायेगा. टीम इंडिया सुपर-12 का पहला मैच 23 तारीख को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके अलावा श्रीलंका और ग्रुप बी की क्वालीफाई टीम के बीच मुकाबला खेला जायेगा.

Video netherlands T20 World Cup 2022