वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया से इस टीम को सताया हार का ऐसा डर, कि 1 महीने पहले ही भारत आने का लिया फैसला, बोर्ड ने किया ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Netherlands team decided to come to India a month before the World Cup 2023

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 100 दिन से भी कम का समय बचा है। बता दें कि टूर्नामेंट की 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रही है। वही खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को होगा। हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बीच वर्ल्ड कप की टीमों लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं।

World Cup 2023 की शुरुआत से पहले ही ये टीम आ रही है भारत

Netherlands

दरसअल विश्व कप 2023 (World Cup 2023 ) के लिए नीदरलैंड बोर्ड ने अपनी टीम की तैयारी पुख्ता करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरसअल नीदरलैंड की टीम अपनी तैयारियां पुख्ता करने के मकसद से कुछ अभ्यास मैच खेलने के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह में ही भारत आ जाएगी। हालांकि तारीखों और स्थानों जैसे मैचों के विवरण पर अभी भी कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि ये निर्धारित प्री-टूर्नामेंट वार्म-अप मैचों से कुछ दिन पहले खेले जाएंगे।

इस बात की जानकारी खुद नीदरलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया से बातचीत करते हुए दी हैं। कहीं ना कहीं बोर्ड के इस फैसले से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि नीदरलैंड टीम इंडिया जैसी टीमों के खिलाफ हार का डर सताने लगा है। यही वजह है कि वो महीनेभर पहले ही इंडिया आने का फैसला कर चुके हैं।

नीदरलैंड क्रिकेट के अधिकारी ने किया ऑफिशियल बयान

Netherlands

नीदरलैंड क्रिकेट एसोसिएशन (केएनसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि,

"हां, हम कुछ दिन पहले (भारत में) पहुंचेंगे और आधिकारिक अभ्यास खेलों में प्रवेश करने से पहले हम (बेंगलुरु में) कुछ मैच खेलेंगे। ये मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पिछले महीने की शुरुआत में विश्व कप (World Cup 2023 ) के लिए क्वालीफाई होने के बाद हमने अभी तक कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।"

वर्ल्ड कप 2023 में इस टीम से भिड़ेगी नीदरलैंड

बेंगलुरु में अभ्यास खेलों के बाद, नीदरलैंड आधिकारिक अभ्यास मैचों के लिए या तो हैदराबाद या तिरुवनंतपुरम की यात्रा करेगा। हालाँकि, हैदराबाद डच लोगों का पसंदीदा स्थान है क्योंकि वे अपने पहले दो विश्व कप (World Cup 2023 ) मैच इसी शहर में खेलेंगे। नीदरलैंड अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, जबकि 9 अक्टूबर को वे उसी स्थान पर न्यूजीलैंड से भिड़ेंगे।

मालूम हो विश्व कप में नीदरलैंड ने पांचवी बार क्वालीफाई किया है। इसे पहले 2011 में नीदरलैंड ने क्वालीफाई किया था। गौरतलब है कि विश्व कप 2023 के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालिफाई किया था। लेकिन 2 स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में 10 टीमों के बीच क्वालीफायर राउंडर खेला गया। इन क्वालीफाइंग मुकाबलों में श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने क्वालिफाई कर लिया है।

ये भी पढ़ें: BCCI के आगे फिर PCB ने टेके घुटने, वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत की ये बड़ी शर्त मानने को तैयार हुई पाकिस्तान टीम

team india World Cup 2023 Netherlands Cricket Team Netherlands team