T20 World Cup 2021: आयरलैंड ने 7 विकेट से जीत की अपने नाम, नीदरलैंड को मिली करारी हार
Published - 13 Mar 2024, 07:14 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2021 के क्वालीफायर मुकाबले शुरु हो चुके हैं। क्वालीफायर राउंड का तीसरा मुकाबला नीदरलैंड और आयरलैंड (Netherlands vs Ireland) के बीच के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया। मैच की शुरुआत में Netherlands ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, टीम सिर्फ 106 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद जवाब में आयरलैंड की टीम ने सफलतापूर्व रन चेज किया और 7 विकेट से जीत अपने नाम की।
Netherlands ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/Capture-93.png)
T20 World Cup 2021 के क्वालीफायर राउंडर का तीसरा मैच Netherlands vs Ireland के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह है:-
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): मैक्स ओडोड, बेन कूपर, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, रयान टेन डोशेट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, पीटर सीलार (कप्तान), लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर।
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ ब्रायन, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, नील रॉक (विकेटकीपर), सिमी सिंह, मार्क अडायर, बेंजामिन व्हाइट, जोशुआ लिटिल।
Netherlands ने दिया 107 रनों का लक्ष्य
नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम इस फैसले को सही साबित नहीं कर सकी। टीम के सलामी बल्लेबाज बेन कूपर गोल्डन डक पर रन आउट हो गए। इसके बाद बास डि लीड्स 7 (11) पर आउट हो गए। एक छोर पर सलामी बल्लेबाज माक्स ओडॉवड क्रीज पर डटे रहे। लेकिन दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरे।
इसके बाद अर्धशतक लगाकर सलामी बल्लेबाज मैक्स 51 (47) पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सीलार 21 (29) पर आउट हुए, वान बीक 11 (12) रन पर रन आउट हो गए। इसके बाद ब्रेंडन ग्लोवर गोल्डन जक पर आउट हुए। इस तरह पूरी टीम सिर्फ 106 रनों के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
इसके बाद कॉलिन अकरमान 11 (16) पर आउट हुए। इसके बाद टीम के तीन बल्लेबाज बैक टू बैक गोल्डन डक पर आउट हुए। कर्टिस चैंप्टर ने टेन डोसचाते, स्तॉट एडवर्ड्स और वान डेर मार्वे को शून्य पर आउट कर हैट्रिक पूरी कर ली। इसके बाद अर्धशतक लगाकर सलामी बल्लेबाज मैक्स 51 (47) पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सीलार 21 (29) पर आउट हुए, वान बीक 11 (12) रन पर रन आउट हो गए। इसके बाद ब्रेंडन ग्लोवर गोल्डन जक पर आउट हुए। इस तरह पूरी टीम सिर्फ 106 रनों के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
आयरलैंड ने 7 विकेट से जीता मैच
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम भी क्रीज पर कुछ खास बड़ा स्कोर नहीं बना सके। सलामी बल्लेबाज केविल ओ ब्रायन सिर्फ 9 (10) के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद कप्तान एंड्रयू बालब्रिनी 8 (6) पर आउट हो गए।शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद पॉल स्टिर्लिंग और गेरेथ डालाने के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई।
तभी डेलेनी 44 (29) के स्कोर पर आउट हो गए। आखिर में पॉल 30 (39) और कुर्टिस चैम्फर 7 (7) रन की नाबाद पारी खेलकर पवेलियन लौटे और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। इस तरह Netherlands vs Ireland मुकाबले में आयरलैंड ने मैच को अपने नाम कर ली।
Tagged:
netherlands ICC T20 World Cup 2021