VIDEO: "नमस्ते इंडिया", वर्ल्ड कप में एंट्री लेते ही नीदरलैंड्स ने जीता दिल, भारत आने की खुशी में जमकर मनाया जश्न

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: "नमस्ते इंडिया", World Cup 2023 में एंट्री लेते ही Netherlands ने जीता दिल, भारत आने की खुशी में जमकर मनाया जश्न

World Cup 2023: स्कॉटलैंड को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2023 में मात दी नीदरलैंड्स ने भारत का टिकट कटा लिया है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले विश्वकप का हिस्सा अब नीदरलैंड्स भी होगा। दरअसल, 6 जुलाई को स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-6 चरण का मैच खेला गया था, जिसमें स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली टीम (Netherlands) ने 4 विकेट से जीत का परचम लहराया। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री के बाद पूरी टीम काफी खुश हुई और जश्न मनाती नजर आई।

Netherlands ने इस अंदाज में मनाया जीत का जश्न

Netherlands

जिम्बाब्वे के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2023 (World Cup 2023) के सुपर-6 का मुकाबला खेला गया। जहां नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने विस्फोटक प्रदर्शन कर टीम को विश्वकप का टिकट दिलाया। टीम की इस जीत का मुख्य हरफनमौला खिलाड़ी बास डी लीड रहे।

हालांकि, लोगन वैन बीक ने एक रन बटोर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। दरअसल, टीम को 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत के लिए एक रन की दरकार थी। ऐसे में लोगन वैन बीक ने सिंगल हासिल कर नीदरलैंड्स (Netherlands) की झोली में जीत डाल दी। इस जीत के बाद नीदरलैंड्स के सभी खिलाड़ियों ने नमस्ते इंडिया के बैनर के साथ तस्वीर खिचवाईं, ऐसे में खिलाड़ियों के जश्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो - 

यह भी पढ़ें: ‘कितनी शर्मनाक…’, वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज पर सहवाग ने उछाला कीचड़, तो गौतम गंभीर ने किया पलटवार

Netherlands बनी World Cup 2023 खेलने वाली दसवीं टीम

Netherlands

नीदरलैंड्स (Netherlands) के नाम मुकाबला कर देने के बाद लोगन वैन बीक बेहद खुश और उत्साहित नजर आए।उन्होंने दहाड़ लगाते हुए बल्ला उठाकर मैदान के चारों ओर चक्कर लगाए। दूसरी ओर, डग आउट में मौजूद नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले से लगाया। इस दौरान स्कॉटलैंड की टीम काफी निराश दिखी।

वहीं, अब टीम के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी के साथ बता दें कि, नीदरलैंड्स (Netherlands) के जीत जाने के बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए दस टीम पूरी हो गई हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड,अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका के अलावा श्रीलंका और नीदरलैंड्स विश्वकप खेलेगी।

Netherlands ने की जीत दर्ज

Netherlands

मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स (Netherlands) की कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चयन किया। बल्लेबाजी का आगाज करते हुए स्कॉटलैंड ने ब्रैंडन मक्मलेन की 106 रन की पारी के बूते 9 विकेट खोकर 278 रन का टारगेट सेट किया। जिसको नीदरलैंड्स ने 42.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान में ही हासिल कर लिया।

इस दौरान बास डी लीड का धुआंधार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले उन्होंने गेंद से पांच विकेट हासिल किए, इसके बाद 92 गेंदों पर 123 रन की उम्दा पारी खेली। उनके इस परफ़ॉर्मेंस के दम पर ही नीदरलैंड्स (Netherlands) वर्ल्ड कप 2023 का टिकट हासिल कर सकी।

यह भी पढ़ें: 3 रिटायर्ड खिलाड़ी, जो 2023 के विश्व कप में कर लें वापसी तो भारत का चैंपियन बनना तय

bcci Netherlands Cricket National Team ICC ODI World Cup 2023 icc odi world cup 2023 qualifier