हनुमान का सबसे बड़ा भक्त निकला नीदरलैंड्स का ये खतरनाक खिलाड़ी, मैच से पहले भक्ति में रहता है लीन, पोस्ट देख हैरानी में फैंस

author-image
Pankaj Kumar
New Update
netherlands captain scott edwards is the devotee of lord hanuman

Netherlands: जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को पछाड़ते हुए विश्व कप 2023 में जगह बनाने वाली नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम इस मेगा इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को धूल चटा चुकी है. नीदरलैंड्स (Netherlands) के इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे  भगवान हनुमान का बड़ा योगदान रहा है क्योंकि जो खिलाड़ी हनुमान का बड़ा भक्त है उसी ने इस टीम की नैया पार लगाई है.

नीदरलैंड्स का खिलाड़ी निकला हनुमान भक्त

Scott Edwards Scott Edwards

भगवान हनुमान को कलयुग में एकमात्र जीवित देवता माना जाता है. बजरंग बली की के प्रति आस्था रखने वाले सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने आई यूरोपियन टीम नीदरलैंड्स (Netherlands) के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) भी हनुमान भक्त हैं. एडवर्ड्स ने खुद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे हनुमान की मूर्ति के सामने ध्यान मग्न नजर आ रहे हैं. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

नीदरलैंड की सफलता में बड़ी भूमिका

Scott Edwards Scott Edwards

नीदरलैंड्स (Netherlands) को विश्व कप 2023 का टिकट दिलाने में और टीम के इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने न सिर्फ अपने बेहतरीन कप्तानी से प्रभावित किया है बल्कि शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को फ्रंट से लीड किया है. इस वजह से उनकी काफी प्रशंसा भी हो रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत में भी स्कॉट एडवर्ड्स के 78 रन की पारी की बड़ी भूमिका रही थी और वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

ऐसा रहा है कप्तान का अब तक का अंतराष्ट्रीय करियर

Scott Edwards Scott Edwards

27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने 2018 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. अब तक वे 42 वनडे मैचों में 41.25 की औसत से 14 अर्धशतक लगाते हुए 1320 रन बनाए हैं. इसके अलावा 51 टी 20 मैचों में उनके नाम 614 रन है. एडवर्ड्स का जन्म टोंगा में हुआ था और वे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पले बढ़े लेकिन अब वे नीदरलैंड्स (Netherlands) क्रिकेट की एक बड़ी पहचान हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर बौखलाया ये दिग्गज खिलाड़ी, खुद को पाक क्रिकेटर मानने से किया इनकार, अपने आपको बताया ऑस्ट्रेलियन

netherlands SL vs NED World Cup 2023 Netherlands Cricket Team