New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में इस बार कई बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं. इसका अंदाजा वॉर्म अप मैचों से लग रहा है. विश्व कप की शुरुआत से पहले वॉर्म अप मैच खेले जा रहे हैं. अमेरिका द्वारा उलटफेर की शुरुआत के बाद वॉर्म अप मैच में नीदरलैंड ने भी बड़ा उलटफेर किया है. आईए 28 मई को खेले गए नीदरलैंड-श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया-नामीबिया वॉर्म अप मैच नजर डालते हैं.
T20 World Cup 2024: नीदरलैंड VS श्रीलंका
- नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
- पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे.
- 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 161 रन पर सिमट गई और 20 रन से हार गई.
- श्रीलंका के लिए कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 15 गेंद पर 43 और पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए.
- इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. इस वजह से श्रीलंका को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा.
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया VS नामीबिया
- ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था.
- पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया की टीम ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना सकी.
- विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए. एडम जांपा ने सबसे ज्यादा 3 और जोश हैजलवुड ने 2 विकेट लिए.
- ऑस्ट्रेलिया ने 120 का लक्ष्य 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर हासिल कर लिया.
- ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 21 गेंदों पर 54 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली. वॉर्नर प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मौके के लिए तरसेगा यह खिलाड़ी, रोहित-अगरकर नहीं देंगे टीम इंडिया में एंट्री
T20 World Cup 2024: उलटफेर की आशंका
- टी 20 क्रिकेट में हाल के दिनों में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. इसका सबसे ताजा उदाहरण है बांग्लादेश-अमेरिका टी 20 सीरीज.
- वॉर्म अप मैचों से पहले अमेरिका और बांग्लादेश के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज हुई थी. अमेरिका ने सीरीज के पहले दो टी 20 में बांग्लादेश को हराते हुए सीरीज 2-1 से जीत ली.
- विश्व कप के दौरान आयरलैंड, नीदरलैंड, अफगानिस्तान से हम ऐसे ही बड़े उलटफेर की उम्मीद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इस भारतीय दिग्गज को गलती से भी नहीं बनाया चाहिए हेडकोच, कर देगा टीम इंडिया का बेड़ागर्क