NEP vs NED: 21 साल के भारतीय खिलाड़ी ने बजाई नेपाल की बैंड, 4 विकेट से शर्मनाक हार थमाकर नीदरलैंड को जिताई हारी बाजी

Published - 05 Mar 2024, 11:25 AM

netherlands-beat-nepal-by-4-wickets-in-nep-vs-ned-match-and-won-t20-tri-series

NEP vs NED: नेपाल और नीदरलैंड के बीच खेले गए टी 20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में नीदरलैंड ने नेपाल को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए थे. नीदरलैंड ने 19.3 ओवर में 189 रन बनाकर जीत हासिल की. नीदरलैंड की जीत के हीरो माइकल लेविट (Michael Levitt) रहे. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं...

NEP vs NED: आसिफ शेख और गुलशन झा को छोड़ फ्लॉप रहे बल्लेबाज

NEP vs NED
NEP vs NED

नेपाल ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का बोल्ड फैसला लिया था लेकिन आसिफ शेख और गुलशन झा को छोड़ कोई दूसरा बल्लेबाज नीदरलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. आसिफ ने 37 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौका लगाते हुए 47 और गुलशन ने 25 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए 34 रन बनाए. कुशाल मल्ला ने भी 11 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. अगर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ी भी अच्छी बल्लेबाजी की होती तो स्कोर 200 के पार जा सकता था.

NEP vs NED: माइकल लेविट ने खेली मैच विजयी पारी

Michael Levitt
Michael Levitt

185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट ने 29 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 54 रन बनाकर न सिर्फ मजबूत शुरुआत दी बल्कि शुरुआती ओवरों में ही जीत की नींव रख दी. इसे सिब्रांड एंगलब्रेच्ट 48, भारतीय मूल के खिलाड़ी विक्रमजीत सिंह 29 और मैक्स ओ डाउड ने आगे बढ़ाया. टीम वॉन डेर गुटेन 21 रन पर नाबाद रहे. नीदरलैंड ने 19.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर मैच और टूर्नामेंट 4 विकेट से जीत लिया.

NEP vs NED: ये खिलाड़ी रहे टॉप परफॉर्मर

Michael Levitt
Michael Levitt

नीदरलैंड की खिताब जीत में अहम भूमिका निभाने वाले और 54 रन की पारी खेलने के साथ 2 विकेट लेने वाले माइकल लेविट को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. माइकल लेविट ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 5 मैचों की 4 पारियों में 247 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए जीत शानदार रही और नेपाल के लिए ये आयोजन एक तरह देश में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की सफल शुरुआत की तरह है.

ये भी पढ़ें- पैट कमिंस को कप्तान बनाकर SRH ने कर दी ये 3 बड़ी गलतियां, टीम का 10 वें नंबर पर रहना तय

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के लौटते ही बर्बाद हो जाएगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, वापसी के इंतजार में ही गुजर जाएगी जवानी

Tagged:

NEP vs NED Vikramjit Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.