World Cup 2023: भारत में अक्टूबर-नंवबर में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारत सहित 8 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. शेष दो स्थान के लिए जिंबाब्वे के हरारे में 18 जून से 9 जुलाई तक क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे. क्वालिफायर मुकाबलों में टॉप 2 स्थान के लिए 10 टीमें संघर्ष करती हुई दिखाई देंगी जिसमें साउथ श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी पूर्व विश्व चैंपियन टीम भी शामिल है. क्वालिफायर खेलने जा रही नीदरलैंड ने 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा कर दी है.
दो ग्रुप में बंटेगी टीमें
जिंबाब्वे में विश्व कप 2023 के लिए होने रहे क्वालिफायर मैचों के लिए 10 टीमें हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका तथा ग्रुप बी में आयरलैंड, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात हैं. जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दोनों एक ही ग्रुप में हैं इसलिए देखना होगा कि इन दोनों में कौन विश्व कप के लिए क्वालिफाई करता है. बात अगर नीदरलैंड की करें तो ये टीम 2003, 2007 और 2011 में ग्रुप स्टेज तक पहुँची थी. इसके अलावा नीदरलैंड कभी भी विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है.
ये टीमें कर चुकी क्वालिफाई
भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीधे प्रवेश कर चुके हैं. यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि क्रिकेट में नई शक्ति के रुप में उभर रहा अफगानिस्तान विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है लेकिन दो बार विश्व चैंपियन रही वेस्टइंडीज और एक बार चैंपियन रहा श्रीलंका को क्वालिफायर खेलना होगा.
क्वालिफायर मुकाबलों के लिए नीदरलैंड की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डॉव, लोगन वैन बीक, विक्रम सिंह, आर्यन दत्त, विव किंगमा, बास डी लीडे, नूह क्रोस, रयान क्लेन, तेज निदामनुरु, वेस्ली बर्रेसी, शारिज अहमद, क्लेटन फ्लॉयड, माइकल लेविट, साकिब जुल्फिकार.
ये भी पढ़ें- अगर बारिश की वजह से धुला मुंबई और गुजरात का सेमीफाइनल मुकाबला, तो फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी ये टीम