T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड की टीम का हुआ ऐलान, इन 2 भारतीयों को मिली जगह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 World Cup 2024 के लिए नीदरलैंड की टीम का हुआ ऐलान, इन 2 भारतीयों को मिली जगह

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए संयुक्त रूप से कर रहे हैं. इस बार मेंगा इवेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है. सभी टीमों को 4 ग्रुप में विभाजित किया गया है. कई देश टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं. 13 मई को नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने भी अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया, जिसमें 3 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी जगह दी गई. ये खिलाड़ी इससे पहले साल 2023 में भारत में आयोजित हुए वनडे विश्व कप में भी नीदरलैंड की ओर से भाग ले चुके हैं.

इन 3 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को मिला मौका

नीदरलैंड ने विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए भारत के 3 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. इन 3 खिलाड़ियों में आर्यन दत्त, विक्रम सिंह और तेजा निदामुनुरु का नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने वनडे विश्व कप 2023 में भी नीदरलैंड की ओर से खेला था. हालांकि ये खासा प्रभावित नहीं कर सके थे. इसके बावजूद नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इन 3 खिलाड़ियों के उपर फिर से भरोसा जताया है.

स्कॉट एडवर्डस को सौंपी गई कमान

विकेटकीपर बल्लेबाज़ स्कॉट एडवर्ड्स को टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम की कमान सौंपी गई है. इससे पहले एडवर्ड्स वनडे विश्व कप 2023 में भी नीदरलैंड की कमान संभाल चुके हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन खासा कमाल का नही रहा था. टीम ने 9 मैच में 2 मुकाबले अपने नाम किए थे, जबकि 7 मैच में नीदरलैंड को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हालांकि बोर्ड ने एक बार फिर उनके उपर भरोसा जताया है और टीम की कमान सौंपी है. उनके अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है. टीम का स्क्वाड विश्व कप 2023 के स्क्वाड से काफी हद तक मेल खाता है.

T20 World Cup 2024 के लिए नीदरलैंड का स्क्वाड

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, विक्रम सिंह, माइकल लेविट, वेस्ले बर्रेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, बास डी लीडे, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, डैनियल डोरम , फ्रेडरिक क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा

ये भी पढ़ें: चेन्नई में बनने जा रहा है एमएस धोनी का मंदिर, जहां की जाएगी ‘थाला’ की पूजा, CSK के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

Scott Edwards T20 World Cup 2024 T20 World Cup 2024 schedule Netherland Cricket team