IPL 2023 : ऑफ द फील्ड क्या होता है और क्या होने वाला है ये जानने के लिए क्रिकेट फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं. वहीं आईपीएल 2023 का 16 वां संस्करण भी आज से शुरू होने वाला है. सभी टीमें मैदान पर पसीना बहाते हुए नज़र आ रही हैं. एक मैच में 11 खिलाड़ी अंतिम एकादश में जगह बनाते हैं. लेकिन स्क्वाड के अलावा टीम में ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो अपनी टीम के लिए ऑफ द फील्ड मेहनत करते हैं. हम बात कर रहे हैं आईपीएल के नेट गेंदबाज़ो की जो पलेइंग इलेवन का हिस्सा तो नहीं होते हैं. लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए अहम साबित होते हैं. इस लेख में हम जानेंगे की आखिर इन नेट गेंदबाज़ों को आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी कितना पैसा देती है.
हैरान कर देने वाली रकम
आप इस आकंड़े को सुन कर चौक जाने वाले हैं दरअसल आईपीएल (IPL) टीम नेट गेंदबाज़ो को एक भी पैसा नहीं देती है. बल्कि ये गेंदबाज़ मुफ्त में अपनी सर्विस देते हैं. गौरतलब है कि नीलामी में खिलाड़ियो पर पैसो की बारिश होती है वहीं दूसरी ओर नेट गेंदबाज़ टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन उन्हें एक भी पैसा हाथ नही लगता है. हालांकि नेट गेंदबाज़ों के पास अपने आप को साबित करने का मौका ज़रूर होता है. कोई गेंदबाज़ अगर टीम मैनेजमेंट की नज़र में आ गया तो उसे भरपूर फायदा मिलता है.
कॉन्ट्रेक्ट मिलने का मौका
वहीं जब नेट गेंदबाज अपनी प्रतिभा से चयनकर्ता की नज़र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम की ओर से कॉन्ट्रेक्ट मिलने का मौका रहता हैं. हालांकि कोविड से पहले नेट बॉलर अपनी सेवाएं फ्री में देते थे. लेकिन कोविड में इन गेंदबाज़ों को एक IPL सीज़न के लिए पांच लाख रूपये मिलते थे. वहीं कोविड के बाद एक बार फिर से नेट गेंदबाजों को फ्री में रखने के नियम शुरू हो गए हैं. आईपीएल टीम के अलावा इंटरनेशनल टीम भी नेट गेंदबाज़ों का इस्तेमाल करती हैं.
कभी नेट बॉलर का हिस्सा थे उमरान मलिक
जानकारी के लिए बता दें कि भारत के तेज़ गेदबाज उमरान मलिक भी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बतौर नेट गेंदबाज़ की भूमिका निभाते थे. उनकी गज़ब की प्रतिभा देखकर हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. उमरान के बाद तेज़ गेंदबाज़ विव्रांत शर्मा भी नेट गेंदबाज़ की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन उन्हें भी हैदराबाद ने (IPL 2023) में 2.6 करोड़ खर्च अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इस सीज़न का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: ICC ने की वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा, इस तारीख को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत!