अजीत अगरकर के चयनकर्ता बनते ही भारतीय क्रिकेट में शुरू हुआ परिवारवाद, सचिन-सहवाग और रायडू के रिश्तेदारों के लिए बड़ा मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ajit Agarkar के चयनकर्ता बनते ही BCCI में शुरू हुआ परिवारवाद, सचिन-सहवाग के रिश्तेदारों को मौका

Ajit Agarkar: बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर को भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि चयनकर्ता बनने के बाद अजित अगरकर अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि चयनकर्ता बनने के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)ने भारतीय क्रिकेट में परिवारवाद शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने पद का फायदा उठाते हुए अपने जिगरी दोस्तों के रिश्तेदारों को मौके देना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

Ajit Agarkar ने अपने दोस्तों के परिवार वालों को भी शामिल किया

Ajit Agarkar को चीफ सिलेक्टर बनाने के लिए BCCI ने उड़ाई नियमों की धज्जियां! जानिए क्या है मामले का पूरा सच

दरसअल देवधर ट्रॉफी का आयोजन करीब 4 साल बाद एक बार फिर से होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 24 जुलाई से 3 अगस्त तक पुडुचेरी में शुरू होगा. इस टूर्नामेंट की नॉर्थ और साउथ जोन टीमों में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अपने दोस्तों के परिवार से जुड़े खिलाड़ियों को मौका दिया है.

बता दें कि नॉर्थ और साउथ जोन टीम की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है. साउथ जोन की बात करें तो टीम की कमान मयंक अग्रवाल के कंधों पर रहने वाली है. इस टीम में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही अंबाती रायडू के भाई रोहित रायडू को भी टीम में जगह दी गई है.

भारतीय क्रिकेट में परिवारवाद की शुरुआत हुई

Shane Watson

इतना ही नहीं अजित अगरकर ने वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर को नॉर्थ जोन टीम में शामिल किया है. हालाँकि, मयंक डागर को स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में दक्षिण क्षेत्र की टीम में शामिल किया गया है. लेकिन अजित अगरकर पर भारतीय क्रिकेट में भाई-भतीजावाद का आरोप लग रहा है. बता दें कि अजित अगरकर की सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग से काफी अच्छी दोस्ती है. हाल ही में सचिन और अजीत की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें दोनों परिवार के साथ डिनर कर रहे थे. ये इस बात का सबूत है कि दोनों अच्छे दोस्त हैं.

साउथ जोन स्क्वाड

मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल (उप-कप्तान), एन जगदीसन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वी. कावेरप्पा, वी वैश्यक, कौशिक वी, मोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर, साई किशोर।
स्टैंडबाय: साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष राजन पॉल, नितीश कुमार रेड्डी, केएस भरत

नार्थ जोन स्क्वाड

नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, एसजी रोहिल्ला, एस खजूरिया, मनदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, निशांत सिंधु, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
मयंक डागर, मयंक यादव, अर्सलान खान, शुभम अरोड़ा, युवराज सिंह, मनन वोहरा, आकिब नबी, शिवांक वशिष्ठ

ये भी पढ़ें : बेचारे का करियर बर्बाद कर दिया”, एशियन गेम्स 2023 से शिखर धवन का काटा गया पत्ता, तो फैंस ने BCCI को लगाई फटकार

sachin tendulkar indian cricket Ajit Agarkar Mayank Dagar