W,W,W,W,W,W..... नेपाल के गेंदबाजों का कहर, विरोधी टीम के 10 बल्लेबाज सिर्फ 1 रन पर हुए OUT, एक-एक कर गिरे विकेट

Published - 13 Oct 2025, 03:45 PM

Nepal

Nepal: बीते कुछ दिनों में नेपाल (Nepal) की की टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। नेपाल की टीम ने अच्छे दिनों पहले वेस्टइंडीज की टीम को T20 श्रृंखला में हराया है। ऐसा लग रहा है कि अब धीरे-धीरे नेपाल की टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है।

इसी बीच नेपाल की टीम ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है और सामने वाली टीम को महज 1 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। आप हैरान होंगे लेकिन यह सच है। चलिए आपको इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Nepal के सामने आठ रनों पर ऑल आउट विरोधी टीम

दरअसल,हम नेपाल बनाम मालदीव की महिला टीम के बीच खेले गए मुकाबले की बात करने जा रहे हैं। यह मुकाबला साल 2019 में खेला गया था। दक्षिण एशियाई खेलों की प्रतियोगिता में नेपाल (Nepal) की टीम के कहर के सामने मालदीव की टीम सिर्फ़ आठ रनों पर ऑल आउट हो गई थी। हर कोई मालदीव के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखकर हैरान था।

पारी में बल्ले से बना सिर्फ 1 रन

नेपाल (Nepal) बनाम मालदीव की टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में जो सबसे हैरान करने वाली बात रही वह यह रही की कुल 8 रनों में सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने एक रन बनाया। इसके अलावा 7 अतिरिक्त रन इस मुकाबले में आए। इस मुकाबले में मालदीव की बल्लेबाज आइमा ऐशथ ने 12 गेंद में एक रनों की पारी खेली और यही मालदीव की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर भी रहा।

यह भी पढ़ें : ENG-W vs PAK-W 16th Match Preview in Hindi: क्या पाकिस्तान वूमेन थामेगी इंग्लैंड की रफ्तार? जानें पूरी रिपोर्ट

अंजलि चंद की घातक गेंदबाजी के सामने पस्त मालदीव की टीम

इस मुकाबले की बात की जाए तो नेपाल (Nepal) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मालदीव की महिला टीम 11.3 ओवर में सिर्फ 8 रन बनाकर ऑल आउट हो जाती है। जिसमें आइमा ऐशथ सर्वाधिक एक रन बनाती हैं। वहीं टीम के 10 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाते हैं। नेपाल की टीम की ओर से अंजलि चंद चार ओवर की गेंदबाजी करती है जिसमें तीन मेडेन ओवर रहते हैं और सिर्फ एक रन देकर चार सफलता हासिल करती हैं।

इस मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी करने के लिए अंजलि चंद को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया सीता राना मगर और रुबीना छेत्री को भी इस मुकाबले में दो-दो सफलता मिली और दोनों ही खिलाड़ियों ने एक भी रन नहीं दिया।

Nepal

113 गेंद शेष रहते नेपाल ने जीता मुकाबला

इस मुकाबले में मालदीव के द्वारा नेपाल को दिए गए नौ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने 1.01 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य को हासिल कर लिया। काजल श्रेष्ठ ने तीन गेंद में दो रनों की पारी खेली, तो वही रोमा थापा ने चार गेंद में पांच रन बनाए और इस मुकाबले को नेपाल ने 113 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें : AFG vs BAN 3rd ODI Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा धमाल? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी भविष्यवाणी

Tagged:

cricket news Nepal Cricket Team nepal Maldives Women

नेपाल ने इस मुकाबले में मालदीव को आठ रनों पर ऑल आउट किया था।

नेपाल ने इस मुकाबले को 113 गेंद शेष रहते जीता था।