W,W,W,W,W,W,W..... नेपाल के गेंदबाजों ने दिखाया ऑस्ट्रेलिया वाला रौद्र रूप, इस देश को मात्र 16 रन पर कर दिया ऑलआउट
Published - 02 Nov 2025, 05:18 PM | Updated - 02 Nov 2025, 05:21 PM
Table of Contents
T20 क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जहां पर हर गेंद पर रोमांच देखने मिलता है। आपने T20 क्रिकेट में अब तक बड़े-बड़े स्कोर बनते हुए देखे होंगे, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की टीम बेहद कम रनों पर ऑल आउट हो जाती है। अब नेपाल (Nepal) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसा अवतार अपना लिया है।
नेपाल (Nepal) की टीम ने T20 मुकाबले में विरोधी टीम को सिर्फ 16 रनों के भीतर समेट दिया है और एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। चलिए आपको इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Nepal के गेंदबाजों ने दिखाया ऑस्ट्रेलिया वाला रूप
नेपाल (Nepal) और मालदीव की टीम के बीच खेले गए T20 मुकाबले में नेपाल ने मालदीव की महिला टीम को सिर्फ 16 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। इस मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि नेपाल की टीम में ऑस्ट्रेलिया जैसी गेंदबाजी करने की क्षमता आ गई है। क्योंकि जिस तरीके से इस मुकाबले में टीम ने गेंदबाजी की है उसने हर किसी को चौंका दिया है।
नेपाल (Nepal) की टीम की घातक गेंदबाजी के सामने मालदीव की टीम सिर्फ 16 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में मालदीव की टीम की ओर से सर्वाधिक रन जिस खिलाड़ी ने बनाया है उस खिलाड़ी का नाम हमजा नियाज है जिन्होंने 9 रनों की पारी खेली।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दरअसल, हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला साल 2019 में साउथ एशियन गेम्स महिला क्रिकेट में खेला गया था। इस मुकाबले में मालदीव की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और पूरी टीम नेपाल (Nepal) की टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 16 रन पर सिमट गई थी।
अंजलि चंद ने बिना रन दिए लिए 6 विकेट
मालदीव के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में नेपाल की शानदार गेंदबाज अंजलि चंद ने करिश्माई स्पेल करते हुए मालदीव की टीम की बल्लेबाजी को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया। अंजलि चंद ने इस मुकाबले में 2.1 ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें दो मेडन ओवर फेंकते हुए बिना कोई रन दिए मालदीव के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

T20 क्रिकेट के इतिहास में नेपाल (Nepal) की गेंदबाज अंजलि चंद ने 13 गेंद में एक भी रन खर्च किए बिना 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
115 गेंद शेष रहते टीम ने जीता मुकाबला
नेपाल की टीम ने पहले मालदीव की टीम को 16 रनों पर ऑल आउट किया और उसके बाद सिर्फ पांच गेंद में रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। नेपाल की टीम की ओर से काजल श्रेष्ठ ने पांच गेंद में 13 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल रहे। इस तरह से 115 गेंद शेष रहते टीम ने मुकाबला जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम की तरह इस मुकाबले में टीम ने प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें : रोड एक्सीडेंट ने छीन लिया क्रिकेट का नायाब सितारा, अंबाती रायडू के साथ खेल चुका था क्रिकेट