6,6,6,6,6,6,6..... नेपाल के 18 साल के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, रोहित-कोहली-डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मात्र 34 गेंद पर ठोका शतक

Rohit Sharma: नेपाल के इस धाकड़ बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Nepal's 18 year old batsman created history breaking the record of Rohit Sharma-Kohli-de Villiers and scored a century in just 34 balls

Rohit Sharma: नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने 2023 विश्व कप (2023 World Cup) के दौरान पूरी दुनिया को अपनी प्रतिभा से परिचित कराया था। उस टूर्नामेंट में इस टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसे देखकर हर कोई हैरान था। इस टीम के पास ऐसे कई खिलाड़ी है जो वनडे और टी20 क्रिकेट में बड़ा धमाका करना जानते हैं। टी20 क्रिकेट में नेपाल ने कई बड़े कारनामे किए हैं। आज हम आपको इस टीम के उस 18 वर्षीय खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिसने महज 34 गेंदों में टी20 शतक ठोकने के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ी को पीछे छोड़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खलबली मचा दी थी।

यह भी पढ़ेंः रोहित-राहुल करेंगे ओपनिंग, नंबर 3-4-5 पर जायसवाल-गिल-कोहली, एडिलेड टेस्ट के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Rohit Sharma से आगे निकल गया ये खिलाड़ी

kushal malla

2023 में नेपाल और मंगोलिया के बीच एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का लीग मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में कुशल मल्ला (Kushal Malla) की दमदार पारी की बदौलत नेपाल ने मंगोलिया के सामने टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा कर दिया था।

उस मैच में कुशल ने 8 चौके और 12 गगनचुंबी छक्को की मदद से 50 गेंदों में 137 रनों की नाबाद पारी खेली। मल्ला के बल्ले से ये शतक 34 गेंदों में आया था जो उस समय टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक था। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी संन्यास से पहले ऐसा नहीं कर पाए थे।

नेपाल ने दर्ज की थी सबसे बड़ी जीत 

नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले गए उस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने कुशल की पारी की मदद से मंगोलिया के सामने 20 ओवरों में 314 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवरों में 41 रन पर ही सिमट गई थी। नेपाल की तरफ से सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे। जिसके चलते नेपाल ने ये मुकाबला 273 रनों से जीता था। सबसे ज्यादा रनों के अंतर से टी20आई में येसबसे बड़ी जीत थी।

बेहद शानदार हैं कुशल मल्ला के आंकड़ें

नेपाल के धाकड़ बल्लेबाज कुशल मल्ला के अंतर्राष्ट्रीय आंकड़ों की बात करें तो ये बेहद ही शानदार रहे हैं। कुशल ने अपने देश के लिए 39 वनडे और 37 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम वनडे में 24.00 की औसत से 768 और टी20 में 147.66 की स्ट्राइक रेट से 917 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर रातों-रात भारत की कोचिंग छोड़ लौटे वापस भारत, BCCI ने इस दिग्गज को सौंप दिया हेड कोच पद

T20 Cricket Nepal Cricket Team Rohit Sharma Virat Kohli