Nepal vs West Indies 2nd T20I Preview in Hindi: नेपाल का हौसला बुलंद, क्या वेस्टइंडीज कर पाएगी वापसी? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 28 Sep 2025, 10:18 AM | Updated - 28 Sep 2025, 10:20 AM

Nepal vs West Indies
Nepal vs West Indies 2nd T20I 2025

Nepal vs West Indies 2nd T20I, 2025 मैच डिटेल:

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज के बीच T20 श्रृंखला का दूसरा मैच 29 सितंबर को Sharjah Cricket Stadium, Sharjah UAE में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 08:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Sports TEN Network, FAN CODE पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं दूसरे T20 मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

Nepal vs West Indies 2nd T20I, 2025 मैच प्रीव्यू:

नेपाल टीम में पहले T20 मैच में वेस्टइंडीज को 19 रन से हराकर श्रृंखला में बढ़त बना ली है। नेपाल टीम का मनोबल इस समय काफी ऊपर है। इस मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए कप्तान रोहित पौडेल ने सर्वाधिक 38 रन का योगदान दिया तथा कुशल मल्ला ने 30 रन बनाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत खराब रही।

काइल मेयर्स 5 रन के स्कोर पर रन आउट आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी नेपाल के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। वेस्टइंडीज 129 रन तक ही पहुंच पाई। कुशल भुर्टेल ने इस मैच में 2 विकेट लिए है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के तरफ से नवीन बिदाईसी 22 रन और 3 विकेट के साथ टॉप परफॉर्मर रहे है। जेसन होल्डर ने भी 4 विकेट लिए वेस्टइंडीज इस श्रृंखला से पहले दो श्रृंखला हार चुकी है। इस मैच में वह हर हाल में बराबरी करना चाहेगी।

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड मुकाबलों का हिसाब-किताब:

नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक एक T20 मैच खेला गया है जिसमें नेपाल 19 रन से विजेता रही है।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
नेपाल ने जीते 1
वेस्टइंडीज ने जीते 0
Tie 0
NR 0

Nepal vs West Indies 2nd T20I, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:

नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच यह दूसरा टी20 मैच शारजाह में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है ह्यूमिडिटी 65% रहने की उम्मीद है।

शारजाह मैदान पर अभी तक 46 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने 63% मुकाबले जीते हैं। इस पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है। पहली पारी का औसत स्कोर भी 157 रन है। दूसरी पारी में बड़े शॉट खेलने थोड़ा मुश्किल नजर आया है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 63%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत 37%
पहली पारी का औसत स्कोर 157
दूसरी पारी का औसत स्कोर 130
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 136
तेज गेंदबाजों ने लिए 67
स्पिनर्स ने लिए 69

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

नेपाल: काइल मेयर्स, एकीम ऑगस्टे, कीसी कार्टी, अमीर जंगू (विकेट कीपर), ज्वेल एंड्रयू, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अकील होसेन (कप्तान), नवीन बिदाईसी, ओबेद मैकॉय, रेमन सिमंड्स

वेस्ट इंडीज: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), संदीप जोरा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, करण केसी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, नंदन यादव, ललित राजबंशी

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, लोकेश बम, कुशल मल्ला, मोहम्मद आदिल आलम, आरिफ शेख, सुदीप जोरा, करण केसी, नंदन यादव, गुलसन झा, ललित राजबंशी, सोमपाल कामी, शहाब आलम

वेस्टइंडीज: अकील होसेन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम अगस्टे, नवीन बिडाइसी, जेदिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोर, जेसन होल्डर, अमीर जांगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, जिशान मोटारा, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

नेपाल (NEP) वेस्टइंडीज (WI)
रोहित पौडेल जेसन होल्डर
कुशल मल्ला नवीन बिदाईसी
कुशल भुर्टेल काइल मेयर्स
संदीप लामिछाने अमीर जंगू

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

नेपाल टीम में पहले T20 मैच में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है और यह साबित कर दिया है कि वह आने वाले समय में एक बेहतर टीम बनकर उभर सकती है। वेस्टइंडीज टीम को T20 फॉर्मेट में हराना नेपाल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस दूसरे मैच में भी नेपाल अपने स्पिन और मीडियम पेस अटैक के चलते हैं उलटफर की क्षमता रखती है।

वेस्टइंडीज के तरफ से पिछले मैच में जेसन होल्डर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तीन विकेट लिए हैं। टीम के युवा बल्लेबाज जिन्हें इस श्रृंखला में शामिल किया गया है पहले मैच में फ्लॉप रहे हैं। इस दूसरे मैच में टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वेस्टइंडीज टीम में अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है जिसके चलते इस दूसरे T20 में वेस्टइंडीज आगे नजर आ रही है।

नेपाल के जीतने की संभावना: 40%

वेस्टइंडीज के जीतने की संभावना: 60%

Tagged:

Nepal vs West Indies NEP vs WI NEP vs WI 2nd T20I

दूसरा T20 मैच 29 सितंबर को शारजाह में खेला जाएगा

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज़ पहले मैच में नेपाल 19 रन से विजेता रही है।

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है।