Nepal vs West Indies 1st T20I Preview in Hindi: वेस्टइंडीज़ के सामने नेपाल की असली परीक्षा, जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 26 Sep 2025, 02:53 PM | Updated - 26 Sep 2025, 02:54 PM

Nepal vs West Indies
Nepal vs West Indies 1st T20 2025

Nepal vs West Indies 1st T20I, 2025 मैच डिटेल:

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज के बीच T20 श्रृंखला का पहला मैच 27 सितंबर को Sharjah Cricket Stadium, Sharjah UAE में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 08:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण FAN CODE app पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं एशिया कप के 10वे मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

Nepal vs West Indies 1st T20I, 2025मैच प्रीव्यू:

नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच T20 श्रृंखला का पहला मैच शारजाह में खेला जाएगा। नेपाल टीम ने अपने पिछले पांच T20 मैचों में से 2 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज टीम का प्रदर्शन भी T20 फॉर्मेट में खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 श्रृंखला हारने के बाद वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ भी T20 श्रृंखला में 2-1 से निराशा हाथ लगी है।

इस श्रृंखला में वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज अकील होसेन टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। उनके साथ टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। नेपाल टीम के तरफ से रोहित कुमार टीम का नेतृत्व करेंगे और नेपाल ने अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को श्रृंखला के लिए स्क्वाड में शामिल किया है। इस श्रृंखला में नेपाल के पास सीखने के लिए काफी अच्छा मौका है।

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड मुकाबलों का हिसाब-किताब:

नेपाल और वेस्टइंडीज T20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होगी। दोनों के बीच एकदिवसीय फॉर्मेट में एक मैच खेला गया है जिसमें वेस्टइंडीज 101 रन से विजेता रही है।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
नेपाल ने जीते DNP
वेस्ट इंडीज ने जीते DNP
Tie0
NR0

Nepal vs West Indies 1st T20I, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:

नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला टी20 मैच शारजाह में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है ह्यूमिडिटी 34% रहने की उम्मीद है।

शारजाह मैदान पर अभी तक 45 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने 62% मुकाबले जीते हैं। इस पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है। पहली पारी का औसत स्कोर भी 158 रन है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 62%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत38%
पहली पारी का औसत स्कोर 158
दूसरी पारी का औसत स्कोर 130
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 136
तेज गेंदबाजों ने लिए 67
स्पिनर्स ने लिए 69

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

नेपाल: कुशल भुर्टेल, रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, दीपेंद्र ऐरी, आसिफ शेख (विकेटकीपर), लोकेश बम, कुशल मल्ला, गुलसन झा, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, ललित राजबंशी

वेस्ट इंडीज: अकील होसेन (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू (विकेट कीपर), कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, अमीर जंगू, जेसन होल्डर, एकीम ऑगस्टे, फैबियन एलन, शमर स्प्रिंगर, ओबेद मैकॉय, जेडियाह ब्लेड्स

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच के लिए स्क्वाड:

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, लोकेश बम, कुशल मल्ला, मोहम्मद आदिल आलम, आरिफ शेख, सुदीप जोरा, करण केसी, नंदन यादव, गुलसन झा, ललित राजबंशी, सोमपाल कामी, शहाब आलम

वेस्टइंडीज: अकील होसेन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम अगस्टे, नवीन बिडाइसी, जेदिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोर, जेसन होल्डर, अमीर जांगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, जिशान मोटारा, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

नेपाल (NEP)वेस्टइंडीज (WI)
संदीप लामिछानेअकील होसेन
रोहित कुमारकाइल मेयर्स
आरिफ शेख जेसन होल्डर
सोमपाल कामीओबेद मैकॉय

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज पहला T20 मैच में वेस्टइंडीज टीम विजेता रह सकती है। वेस्ट इंडीज टीम में इस दौरे पर अकील होसेन के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, हालांकि टीम में काइल मेयर्स, जेसन होल्डर तथा ओबेद मैकॉय जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद है।

वेस्टइंडीज नेपाल की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत टीम नजर आ रही है। नेपाल टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए हैं। नेपाल इस पहले T20 मैच में संदीप लामिछाने, रोहित कुमार तथा आरिफ शेख के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।

नेपाल के जीतने की संभावना: 30%

वेस्टइंडीज के जीतने की संभावना: 70%

Tagged:

Nepal vs West Indies NEP vs WI 1st T20I NEP vs WI Match Preview

पहला मैच 27 सितंबर को Sharjah Cricket Stadium, Sharjah UAE में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रहेगी, लेकिन शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ों को भी स्विंग का फायदा मिल सकता है।

मौसम साफ रहने की उम्मीद है।