Nepal vs USA 86th ODI Preview in Hindi: नेपाल या अमेरिका रोमांचक भिड़ंत में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 25 Oct 2025, 03:57 PM

Nepal vs USA
Nepal vs USA

Nepal vs USA, CWC League-2, 2023-27 मैच डिटेल:

नेपाल बनाम यूएसए CWC League-2 का 86वा मैच 26 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 11:00 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं पहले मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

Nepal vs USA, CWC League-2, 2023-27 मैच प्रीव्यू:

नेपाल और यूएसए के बीच CWC League-2 का 86वा मैच खेला जाएगा। इस मैच में यूएसए टीम का नेतृत्व मोनांक पटेल करते हुए नजर आएंगे। दूसरी तरफ रोहित पौडेल नेपाल टीम का नेतृत्व करेंगे। नेपाल ने हाल ही में T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिससे टीम का मनोबल काफी ऊपर है। दूसरी तरफ यूएसए के पास भी अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है।

नेपाल टीम ने अपना पिछला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला जिसमें नेपाल टीम 16 रन से विजेता रही है। आरिफ शेख ने इस मैच में 84 रन बनाए हैं और संदीप लामिछाने ने 3 विकेट लिए हैं। यूएसए टीम ने भी अपने पिछले मैच में ओमान टीम को 9 रन से हराया है। हारमीत सिंह इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। यूएसए टीम 28 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और नेपाल 12 अंकों के साथ 7वे स्थान पर है।

नेपाल बनाम यूएसए हेड-टू-हेड: किसका रहा पलड़ा भारी?:

नेपाल और यूएसए के बीच पिछले 5 सालों में एकदिवसीय फॉर्मेट में 8 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
नेपाल ने जीते 4
यूएसए ने जीते 4
Tie0
NR0

Nepal vs USA, CWC League-2, 2023-27 मौसम और पिच रिपोर्ट:

नेपाल बनाम यूएसए वनडे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच संतुलित मानी जाती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 270-280 का स्कोर सुरक्षित मान सकती है। इस मैदान पर 61 मैच खेले गए हैं एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 33%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत61%
पहली पारी का औसत स्कोर 217
दूसरी पारी का औसत स्कोर 191
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 144
तेज गेंदबाजों ने लिए 73
स्पिनर्स ने लिए 71

नेपाल बनाम यूएसए मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

नेपाल: आसिफ शेख (wk), कुशल भुर्तेल, रोहित पौडेल (c), भीम शार्की, दीपेन्द्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, गुलशन झा, करण केसी, सोमपाल कामी, ललित राजवंशी, शाहब आलम

यूएसए: मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रिज गाउस (विकेटकीपर), साईतेजा मुक्कमाला, शयन जहांगीर, मिलिंद कुमार, हारमीत सिंह, स्मित पटेल, सौरभ नेत्रवलकर, नोस्थुश केनजिगे, जेसी सिंह, यासिर मोहम्मद

नेपाल बनाम यूएसए स्क्वाड:

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेन्द्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल भुर्तेल, भीम शार्की, कुशल मल्ला, गुलशन झा, करण केसी, सोमपाल कामी, ललित राजवंशी, शाहब आलम, अनिल साह (विकेटकीपर), अरिफ शेख, नंदन यादव, हरिशंकर शाह

यूएसए: मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप-कप्तान), एंड्रिज गाउस, स्मित पटेल, साईतेजा मुक्कमाला, शयन जहांगीर, मिलिंद कुमार, हारमीत सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, नोस्थुश केनजिगे, यासिर मोहम्मद, संजय कृष्णमूर्ति, रुशिल उगर्कर, जुआनॉय ड्राइसडेल, शुभम रंजन

नेपाल बनाम यूएसए वनडे मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

नेपाल यूएसए
रोहित पौडेलहारमीत सिंह
कुशल भुर्तेलमोनांक पटेल
दीपेन्द्र सिंह ऐरीएंड्रिज गाउस
गुलशन झासौरभ नेत्रवलकर

नेपाल बनाम यूएसए मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

नेपाल टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। नेपाल टीम हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 श्रृंखला जीतने के बाद T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम बनी है। कुशल भुर्तेल, रोहित पौडेल, दीपेन्द्र सिंह ऐरी नेपाल की तरफ से अच्छी फार्म में चल रहे हैं।

यूएसए टीम के लिए पिछले मैच में हारमीत सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यूएसए टीम में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है और अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालिया फॉर्म को देखते हुए नेपाल टीम इस मैच में विजेता रह सकती है।

नेपाल के जीतने की संभावना: 55%

यूएसए के जीतने की संभावना: 45%

Tagged:

ICC CWC League 2 NEP vs USA Nepal vs USA

यह मैच 26 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

मौसम साफ रहने की उम्मीद है।