नेपाल की टीम करेगी भारत का दौरा, बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान

Published - 22 Jul 2025, 12:01 PM | Updated - 22 Jul 2025, 12:07 PM

Nepal team , India team , bcci , Team India

Nepal: भारत की टीम इस समय इंग्लैंड के विदेशी दौरे पर है। इस बीच, भारत के घरेलू मैदान पर होने वाले मैच को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार पड़ोसी देश नेपाल भारत के दौरे पर आने वाला है। इस दौरान वे टी20 मैच खेलने वाले हैं। अब इसका क्या कार्यक्रम है? नेपाल की टीम अचानक भारत क्यों आ रही है? आइए जानते हैं।

भारत दौरे पर आएगी नेपाल टीम

दरअसल, अगले साल टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में बड़ी टीमों के अलावा कई अन्य टीमों ने भी हिस्सा लिया था। पिछली बार लगभग कुल 20 टीमों ने मैच खेला था। ऐसे में इस बार भी कई टीमें और छोटी टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। लेकिन उन टीमों के लिए एक क्वालीफायर राउंड खेला जाएगा।

बता दें कि इस दौरान कोई भी आईसीसी की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम हिस्सा नहीं लेगी। ये सभी एसोसिएट टीमें होंगी। इसी कड़ी में, टी20 विश्व कप 2026 के क्वालीफायर अक्टूबर में आयोजित किए जाएँगे। इसकी तैयारी के लिए नेपाल (Nepal) की टीम भारत आएगी।

20 से 4 सितंबर तक आयोजित किए जाएँगे मैच

नेपाल (Nepal) की पुरुष क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप क्वालीफायर की तैयारियों के तहत 20 अगस्त से 4 सितंबर तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण लेगी। इस कदम को भारत सरकार का समर्थन प्राप्त है, ताकि दोनों देशों के युवाओं को एक-दूसरे से जोड़ा जा सके।

यह पहली बार नहीं है जब नेपाल (Nepal) की टीम तैयारी के लिए भारत आई हो। पिछले साल भी वे तैयारी के लिए भारत आए थे। भारत ने पिछले साल अगस्त में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पड़ोसी टीम के प्रशिक्षण का समर्थन किया था।

पिछले साल भी भारत का दौरा किया

नेपाल (Nepal) ने पिछले साल जून में आयोजित टी20 क्रिकेट कप से पहले बड़ौदा और गुजरात क्रिकेट संघ की टीमों के खिलाफ एक त्रिकोणीय टी20 अभ्यास टूर्नामेंट में भी भाग लिया था। इतना ही नहीं, भारत सरकार ने इस साल मार्च में नेपाल की अंडर-19 टीमों और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के बीच नेपाल में आयोजित अभ्यास टूर्नामेंट का भी समर्थन किया था।

इसके अलावा, इसी साल जुलाई में, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल के तीन होनहार अंडर-19 क्रिकेटरों को भोपाल में एक महीने के पेशेवर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सहायता प्रदान की थी।

महिला टीम भी भारत आई थी

इसके अलावा, नेपाल (Nepal) की महिला टीम ने थाईलैंड में होने वाले एशिया विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए अप्रैल-मई में दिल्ली में आयोजित एक तैयारी शिविर में भी भाग लिया था। नेपाल क्वालीफायर के फाइनल में पहुँचा था।

गौरतलब है कि भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जनवरी 2024 में नेपाली पुरुष क्रिकेट टीम और CAN (नेपाल क्रिकेट संघ) के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और "नेपाल में क्रिकेट के विकास के लिए भारत के समर्थन" से अवगत कराया।

ये भी पढिए : ज़िम्बाब्वे के साथ T20I सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन, RR से कप्तान, तो KKR के प्लेयर को बनाया गया उप-कप्तान

Tagged:

team india bcci india team cricket news nepal Nepal team
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर