एशिया कप के बीच 5 टी20 मैच खेलने भारत आ रही नेपाल, बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Published - 25 Aug 2025, 08:42 PM | Updated - 25 Aug 2025, 09:16 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 19 अगस्त को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने एशिया कप के लिए कप्तान के तौर पर दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का चयन किया है तो शुभमन गिल को एक बार फिर टी20 टीम में उप कप्तान बनाया है।

गिल करीब एक साल बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। वहीं, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बीच ही नेपाल क्रिकेट टीम अब भारत में पांच टी20 मैच की सीरीज खेलने आ रही है। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं कब और कहां खेले जाएंगे ये सारे मुकाबले।

Asia Cup 2025 से पहले भारत आ रही है नेपाल की टीम

नेपाल की सीनियर टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में टॉप एंड टी20 सीरीज में भाग ले रही है। इस सीरीज के लिए नेपाल क्रिकेट संघ ने अपना फुल स्क्वाड को ऑस्ट्रेलिया रवाना किया है, जबकि अब नेपाल ए (Nepal A) टीम इसी महीने भारत का दौरा करने वाली है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले नेपाल ए की टीम भारत में पांच टी20 मैच की सीरीज खेलेगी, एशिया कप से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करेगी।

उम्मीद है कि इस सीरीज में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को नेपाल क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता, अगले महीने से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। बता दें कि अभी तक, हांगकांदृग, भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अपने स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान कर चुका है, जबकि शेष टीमों के स्क्वाड आना बाकी है।

इस टीम के खिलाफ खेलेगी नेपाल ए टीम

नेपाल ए टीम भारत में आकर असम की टीम के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज खेलने वाली है, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से होने की उम्मीद है। वहीं, यह सीरीज 1 सितंबर तक पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, यह पांच मैच की सीरीज असम राज्य टीम के खिलाफ गुवाहाटी में खेली जाएगी।

जबकि सभी मैच इसी मैदान पर बैक टू बैक होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई तय समय और सामने नहीं आया है, लेकिन यह सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। बता दें कि, असम के कप्तान रियान पराग हैं और उम्मीद है कि इस सीरीज में भी वहीं असम टीम की कमान संभाल सकते हैं।

24 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को हुआ कैंसर, शोक में पूरा क्रिकेट जगत

ऑस्ट्रेलिया में खेल रही नेपाल की सीनियर टीम

इससे पहले नेपाल की सीनियर टीम फिलहाल रोहित पौडेल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में हैं और वहां पर टॉप एंड टी20 लीग में हिस्सा ले रही है। इस पूरी सीरीज में कुल 11 टीमें भाग ले रही है, जिसमें पाकिस्तान शाहीन, बांग्लादेश ए टीम समेत कई बिग बैश लीग की टीमें भी शामिल हैं।

बता दें कि, इस सीरीज में नेपाल टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में दो जीते हैं, जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ खेले एक रोमांचक मुकाबाले में उन्होंने पाक टीम को कांटे की टक्कर दी थी।

शुरुआत में नेपाल की टीम जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही थी। लेकिन अंतिम ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पूरे मैच का रूख ही बदलकर रख दिया। हालांकि, अब नेपाल की सीनियर टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जहां उनका सामना इस बार पाकिस्तान शाहीन नहीं बल्कि उनकी सीनियर टीम से होगा।

क्या श्रेयस अय्यर से बेहतर है रिंकू-तिलक-दुबे के आंकड़े? खुल गया चयनकर्ताओं का काला चिट्ठा

Tagged:

cricket news Asia Cup 2025 Assam Nepal A Team Nepal A vs Assam Assam vs Nepal A
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

नहीं, नेपाल की सीनियर टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में टॉप एंड टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके चलते नेपाल की ए टीम भारत का दौरा करने वाली है?

नहीं, नेपाल की ए टीम भारत के खिलाफ मुकाबले नहीं खेलेगी, बल्कि वह असम राज्य टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए आ रही है।

नेपाल ए टीम के खिलाफ असम टीम का कप्तान दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग को बनाया जा सकता है। पराग काफी समय से टीम के कप्तान हैं और उनके पास आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने का भी अनुभव है। अगर वह फिट होते हैं तो फिर पराग का कप्तानी करना फिक्स माना जा रहा है।