8 रन पर ऑलआउट हुई नेपाल टीम, सिर्फ 1.1 ओवर में ही यूएई ने ही जीत लिया मैच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Nepal women 8 ALL OUT against UAE in U-19 game

Nepal Team: क्रिकेट में कुछ भी संभव है ये मुहावरा तो आप आए दिन सुनते ही होंगे लेकिन, ये बात इस हद तक सच होगी जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा इसकी कल्पना आप भी नहीं कर सकते. यूएई के खिलाफ शनिवार (4 जून) को खेले गए आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

जिसके बारे में जानने के बाद आप भी अपने कानों और आंखों देखी पर यकीन नहीं कर पाएंगे. महज 8 रन पर कोई टीम ऑलआउट हो सकती है ये सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी. लेकिन, नेपाल टीम (Nepal Team) के इस खराब प्रदर्शन ने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है.

8 रन पर ऑलआउट हुई नेपाल टीम

 Nepal Women All Out 8 Runs

एशिया क्वालिफायर 2022 (Asia Qualifier 2022) के मुकाबले में नेपाल की टीम सिर्फ 8.1 ओवर में 8 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. नेपाल महिला क्रिकेट टीम की 6 खिलाड़ियों का खाता तक नहीं खुल सका. स्नेहा महारा ने सबसे ज्यादा 3 रन की पारी खेली. वहीं यूएई के लिए खतरनाक गेंदबाजी करते हुए महिका गौर (Mahika Gaur) ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ दो रन दिए और 5 विकेट हॉल लिए.

इसके अलावा इंदहुजा नंदाकुमार ने 6 रन देकर विकेट हासिल किए और समायरा धरणीधरका ने सिर्फ एक गेंद डाली और उस गेंद पर भी वो विकेट निकालने में सफल रही. नेपाल टीम (Nepal Team) की ओर से मिले महज 8 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 1.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. कप्तान और ओपनिंग बैटर थीर्थ सतीश ने 4 रन और लावन्या केनी ने तीन रन बनाए और दो रन एक्स्ट्रा भी दिए.

अनु कादयत ने लुटाए जमकर रन

 Nepal U19 Women team

नेपाल और यूएई के बीच खेले गए इस मैच में गेंदबाज अनु कादयत ने पारी के पहले ओवर में इतने रन लुटा दिए, जितने उनकी पूरी टीम 49 गेंद खेलकर बना पाई थी. अनु ने इस दौरान एक वाइड औऱ एक नो बॉल भी डिलीवर की थी. अंडर-19 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप मलेशिया में खेला जा रहा है. इसमें एशिया क्वालीफार में नेपाल (Nepal Team) और यूएई के अलावा भूटान, मलेशिया, थाइलैंड औऱ कतर की टीम शामिल है.

इन छह टीमों के बीच 3 से 9 जून तक कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट जीत दर्ज करने वाली टीम अगले साल जनवरी में होने वाले अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. अंडर-19 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आय़रलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को सीधा एंट्री मिलेगी. वहीं बाकी 5 टीमों को क्वालीफायर खेलने के बाद जगह मिलेगी.