IPL 2023 के बीच वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम का ऐलान, कप्तान रोहित समेत इन खिलाड़ियों को मिली 15 सदस्यीय दल में जगह

Published - 29 May 2023, 01:17 PM

IPL के बीच World Cup 2023 के लिए हुआ टीम का ऐलान, कप्तान रोहित समेत 15 खिलाड़ियों को मिली स्क्वॉड में...

World Cup 2023: भरता में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए 8 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब केवल 2 स्थान शेष रह गए हैं। इसके लिए क्वालीफायर राउंड खेला जाएगा। इसके मैच 18 जून से 9 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। ये मैच जिम्बाब्वे में होंगे। इसके लिए नेपाल क्रिकेट संघ के चयन पैनल ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। आइए आपको दिखाते हैं कैसी है 16 सदस्यीय टीम।

नेपाल क्रिकेट टीम ने अच्छा खेल दिखाया

टीम की कमान रोहित पौडेल के हाथों में होगी। यह उनका पहला मेगा इवेंट होगा। पिछले कई दिनों से नेपाल की टीम शानदार फॉर्म में दिख रही है, जो इस टूर्नामेंट में बड़ा अंतर पैदा कर सकती है. इतना ही नहीं उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. नेपाल अपने पिछले 18 मैचों में से केवल एक में हार गया है और उसने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के साथ-साथ एशिया कप के लिए भी क्वालीफाई किया है।

क्वालिफायर राउंड में 10 टीमें होंगी

क्वालीफायर में दस टीमें होंगी, ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और यूएसए शामिल हैं। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमें हैं। ये सभी टीमें भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में अंतिम दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

ICC ODI विश्व कप 2023 अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में मेजबान भारत को सीधी एंट्री मिली है। वहीं, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने भी विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दो टीमों को अभी क्वालीफाई करना बाकी है। ऐसे में 18 जून को 10 टीमों के बीच वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड खेला जाएगा. इनमें से दो टीमें वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

वनडे विश्व कप 2023 क्वालीफायर के लिए नेपाल टीम

कुशाल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ज्ञानेंद्र मल्ला, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशाल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरे, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, भीम सरकी, ललित राजवंशी, प्रतीश जेसी, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), किशोर महतो।

यह भी पढ़ें: WTC Final जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल, भारत के खिलाफ कराई इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री, टीम इंडिया में मचा हड़कंप

Tagged:

world cup 2023 qualifiers nepal ODI World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.