नेपाल क्रिकेट ने रचा इतिहास, इस बड़ी टीम को हराकर एशिया कप 2023 के लिए किया क्वालिफाई, भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में मिली जगह

Published - 02 May 2023, 11:42 AM

नेपाल क्रिकेट ने रचा इतिहास, इस बड़ी टीम को हराकर एशिया कप 2023 के लिए किया क्वालिफाई, भारत-पाकिस्ता...

Asia Cup 2023: एशिया में क्रिकेट खेलने और बेहतरीन क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल के दिनों में अफगानिस्तान और यूएई के बाद किसी देश ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट अपनी प्रतिभा से क्रिकेट के विशेषज्ञों को चौंकाया है तो वो है नेपाल. नेपाल (Nepal Cricket Team) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है और यह कीर्तिमान उसने अपने देश में अपने लोगों के बीच हासिल किया है.

एशिया कप के लिए क्वालिफाई

नेपाल (Nepal Cricket Team) ने एसीसी प्रीमियर लीग के फाइनल में यूएई को शिकस्त देते हुए एशिया कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ये पहला मौका है जब नेपाल ने इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है. एशिया कप 2023 में नेपाल को भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में रखा गया है. दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान हैं.

7 विकेट से जीत दर्ज की

फाइनल मुकाबले में नेपाल के गेंदबाजों ने यूएई को सिर्फ 117 रन पर समेट दिया था. जीत के लिए मिले 118 रन के लक्ष्य को नेपाल ने 33.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 22 पर 3 विकेट खोने के बाद गुलशन झा नाबाद 67 और भीम शर्की नाबाद 36 ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 96 रन जोड़ नेपाल की जीत का प्रशस्त किया. गुलशन झा प्लेयर ऑफ द मैच जबकि संदीप लामिछाने प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

एशिया कप 2023 पर फैसला अधर में

एशिया कप 2023 का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान है लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद एशिया कप का पाकिस्तान में आयोजन संभव नहीं लग रहा है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप पाकिस्तान से बाहर खेलने पर राजी नहीं है. ऐसी स्थिति में ताजा खबरों के मुताबिक बीसीसीआई अन्य टीम इंडिया के अलावा अन्य 4 देशों को लेकर एक बड़े टूर्नामेंट की योजना पर काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली और गौतम गंभीर चला रहे हैं आरसीबी और एलएसजी का ट्वीटर अकाउंट? मैच के बाद ट्वीटर पर भिड़ी दोनों टीमें

Tagged:

Pakistan Cricket Team Nepal Cricket Team asia cup 2023 india cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.