इस बार विश्व कप 2023 भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कुल 10 टीमें खेलती नजर आने वाली हैं. 8 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. बाकी बची दो टीमों का फैसला क्वालीफायर राउंड से होगा, जो 18 जून से जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। इसमें कुल 10 टीमें क्वालीफायर में शामिल हैं। पड़ोसी देश नेपाल भी क्वालीफायर में शामिल है। इसके लिए नेपाल क्रिकेट संघ के चयन पैनल ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
रेप के आरोपी को नेपाल की टीम में जगह मिली
16 सदस्यीय टीम की सबसे खास बात यह है कि रेप के आरोप में पकड़े गए संदीप लामिछाने को भी टीम में शामिल किया गया है. मालूम हो कि संदीप लामिछाने पर पिछले साल एक नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था. इसके लिए उन्हें पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। नेपाल क्रिकेट ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था। लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और फिर नेपाल क्रिकेट ने उन पर से निलंबन हटा लिया। निलंबन हटने के बाद उन्होंने नेपाल टीम के लिए कई मैच खेले।
संदीप लामिछाने आईपीएल भी खेल चुके हैं
संदीप लामिछाने अभी सिर्फ 22 साल के हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक 34 वनडे में 82 विकेट लिए हैं। यहां उनका गेंदबाजी औसत 15.35 का है। वहीं इस स्पिनर ने टी20 इंटरनैशनल में 44 मैचों में 85 विकेट लिए हैं। लामिछाने ने टी20 इंटरनैशनल में 12.56 के औसत से गेंदबाजी की है। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। लामिछाने ने नेपाल टीम की कप्तानी भी की है।
नेपाल की टीम क्वालिफाई करने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है
इसके अलावा नेपाल टीम की बात करें तो पिछले कई दिनों से नेपाल की टीम शानदार फॉर्म में दिख रही है, जो इस टूर्नामेंट में बड़ा बदलाव ला सकती है. इतना ही नहीं उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. नेपाल अपने पिछले 18 मैचों में से केवल एक में हार गया है और उसने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के साथ-साथ एशिया कप के लिए भी क्वालीफाई किया है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर के लिए नेपाल की टीम
कुशाल भुरटेल, आसिफ शेख (wk), ज्ञानेंद्र मल्ला, रोहित पौडेल (c), कुशाल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरे, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, भीम सरकी, ललित राजवंशी, प्रतीश जेसी, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), किशोर महतो।