PAK vs NEP: 30 अगस्त 2023 का दिन नेपाल क्रिकेट टीम के लिए खुशी और गम दोनों साथ लेकर आया है। रोहित पौडेल के अगुवाई वाली नेपाल टीम ने एशिया कप के इतिहास का पहला मैच खेला। जिसमें उन्हें पाकिस्तान के हाथों 238 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 151 रनों की पारी खेली। जिसके बूते पाक टीम ने 342 रनों का स्कोर खड़ा किया, वहीं इसके जवाब में नेपाल टीम 104 रन पर ही सिमट कर रह गई।
नेपाल कप्तान ने की Babar Azam की तारीफ
नेपाल टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत शानदार की थी, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने पॉवरप्ले के भीतर ही 2 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने मोर्चा संभाला और 131 गेंदों का सामना करते हुए 151 रनों की धुआंधार पारी खेली। पाक कप्तान की इस पारी ने मुकाबले को पूरी तरह से नेपाल की जब्त से दूर कर दिया। खुद रोहित पौडेल ने भी मैच के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पारी से ही मुकाबला एकतरफा हो गया। नेपाल कप्तान ने कहा,
"हमने अच्छी शुरुआत की, हमने गेंद से उन्हें 240 के अंदर रोक दिया लेकिन बल्ले से खुद को निराश किया। बीच के ओवरों में विकेट लेने वाली गेंदें नहीं थीं, इसका श्रेय बाबर और उनकी टीम को भी जाता है। खेल से सीखते हुए हमें डेथ ओवरों में सुधार करने की जरूरत है और हमें गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।"
कुछ ऐसा रहा PAK vs NEP मैच के हाल
बात की जाए मैच की तो शुरुआती ओवर को छोड़ कर नेपाल किसी भी मौके पर पाकिस्तान का मुकाबला नहीं कर पाई। सबसे पहले तो बाबर आजम ने 151 रनों की पारी खेलकर नेपाल टीम की गेंदबाजी की कमर तोड़ डाली। वहीं उनके बाद इफ्तिखार अहमद ने भी सिर्फ 71 गेंदों में 109 रनों की धुआंधार पारी खेलकर स्कोर को 342 तक पहुंचाया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल को पहले ही ओवर में 2 झटके लगे। शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में कुशल भुरतेल और रोहित पौडेल को चलता कर दिया था। शाहीन के अलावा शादाब खान ने 4, हारिस रऊफ ने 2, तो नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें - शेर से दहाड़ लगाई, सजदे में दुनिया झुकाई, इफ़्तीखार अहमद ने वनडे को T20 बनाकर जड़ा तूफ़ानी शतक, VIDEO वायरल