BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) दुनियां का सबसे पैसा वाला बोर्ड है. जिसके सामने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी पानी भरता है. यह वजह है कि दूसरे देशों की टीम भारत में आकर टीम इंडिया के साथ खेलना पसंद करती है.
वहीं इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारत के पड़ोसी मुल्क ने बीसीसीआई से गुहार लगाई है कि उनके साथ एक सीरीज कराई जाए. जिससे हमारी क्रिकेट टीम का विकास हो सकें.
BCCI हमारी टीम के साथ एक सीरीज कराए
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने खेल से विश्व भर में फैंस के दिन में खास जगह बनाई है. टीम इंडिया दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार होती है. जिसने तीनों प्रारूपों में विश्व कप अपने नाम किया है.
भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल ने BCCI से गुहार लगाई है कि वह नेपाल क्रिकेट टीम के साथ भारतीय टीम की एक सीरीज कराए. जिससे उनके खिलाड़ियों के खेल में सुधार हो सकें. न्यूज24 स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार अनुसार नेपाल क्रिकेट बोर्ड (Nepal Cricket Bord) ने कहा
"मैं बीसीसीआई से नेपाल क्रिकेट की मदद करने का अनुरोध करता हूं, BCCI नेपाल के साथ एक सीरीज आयोजित कर सकता है, इससे हमें आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी."
Nepal Cricket Board President said "I request BCCI to help Nepal Cricket, BCCI can organise a series with Nepal, it will help us a lot to progress".
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2023pic.twitter.com/zY2T48ZIYR
नेपाल टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन
नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) ने पिछले कुछ महीनों में कमाल का प्रदर्शन किया. इस टीम में अधिकांश युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर सबको चौका दिया, हाल ही विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर्स मुकाबले खेले गए थे.
जिसमें नेपाल टी टीम ने इतिहास रचते हुए विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया. जहां पहली बार पाकिस्तान और भारत जैसी टीमों के सामने खेलेगी. ऐसे में नेपाल क्रिकेट टीम की पूरी कोशिश होगी कि वह इस महाइवेंट में अच्छा प्रदर्शन करें.
वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नेपाल टीम
कुशाल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ज्ञानेंद्र मल्ल, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशाल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, भीम सरकी, ललित राजवंशी, प्रतीश जेसी, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), किशोर महतो.
यह भी पढ़े:रोहित-विराट से भी पहले इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में पक्की कर ली जगह, इस वजह से हुई टीम में एंट्री