Sandeep Lamichhane: नेपाल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संदीप लामिछाने को 17 साल की लड़की से रेप के आरोप में सजा सुनाई गई है. नेपाली खिलाड़ी को आठ साल जेल की सजा सुनाई गई है. कई दिनों के बाद पिछले महीने लामिछाने को दोषी ठहराया गया. शिशिरराज ढकाल की पीठा अध्यक्ष ने उन्हें मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल की सजा सुनाई है. मामले की जानकारी देते हुए कोर्ट ऑफिसर रामू शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
Sandeep Lamichhane पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप
17 साल की एक लड़की ने संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane ) पर होटल के कमरे में ले जाकर रेप करने का आरोप लगाया था, जिसके आरोप में संदीप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. सुनवाई से पहले कोर्ट ने उन्हें हिरासत में भी भेज दिया. हालांकि, संदीप को 20 लाख रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया गया. बिग बैश लीग और आईपीएल में खेल चुके संदीप को कोर्ट ने विदेशी लीग में भाग लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया था.
Sandeep Lamichhane has been given a punishment of 8 years in prison after being proven guilty.
pic.twitter.com/qqlcpnwFhV — Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2024
लामिछाने आईपीएल में खेल चुके
संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane ) को जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने देश के लिए कई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया. लामिछाने आईपीएल में खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेला है. संदीप ने कुल 9 आईपीएल मैच खेले. इन मैचों की 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए पूर्व नेपाली कप्तान ने 22.46 की औसत से 13 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 8.34 की इकॉनमी से रन खर्च किये.
Sandeep Lamichhane का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
गौरतलब है कि 23 साल के संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane ) ने अब तक अपने करियर में 51 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक वनडे की 50 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 18.07 की औसत से 112 विकेट लिए हैं और 35 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 376 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 52 पारियों में उन्होंने 12.58 की बेहतरीन औसत से 98 विकेट लिए और 19 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : 3 कारण क्यों रोहित शर्मा को नहीं होना चाहिए T20 में शामिल, होगा टीम इंडिया का तगड़ा नुकसान