W,W,W,W,W,W,W..... नेपाल के गेंदबाजों ने किया करिश्मा, इस देश को मात्र 16 रन पर कर दिया ऑलआउट, फिर 5 बॉल पर जीता मैच

Published - 11 Nov 2025, 05:01 PM | Updated - 11 Nov 2025, 05:02 PM

Nepal

Nepal: क्रिकेट की किताब में जब भी नेपाल क्रिकेट टीम का जिक्र होता है तो उनका नाम अकसर कमजोर टीमों में लिया जाता है। हालांकि, नेपाल की पुरुष टीम ने दो बार की वनडे और दो बार की टी20 विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में बुरी तरह हराया था और इस जीत ने साबित कर दिया था कि वह जल्द ही विश्व क्रिकेट में अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं।

इसी बीच नेपाल (Nepal) के गेंदबाजों ने एक ऐसा करिश्मा भी करके दिखा दिया है जो वर्षो तक स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो चुका है। नेपाल की घातक गेंदबाजी के आगे एक टीम केवल 16 रन पर ऑलआउट हो गई और फिर पांच बॉल पर मैच भी जीत लिया। चलिए आपको बताते हैं कि यह मैच कब और कहां खेला गया था।

Nepal: 16 पर सिमटी पूरी टीम

Nepal

हम जिस मैच की बात कर रहे हैं वह 2 दिसंबर 2019 को दक्षिण एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में नेपाल (Nepal) महिला टीम और मालदीव महिला टीम के बीच पोखरा स्टेडियम में खेला गया था।

प्रतियोगिता के पहले मैच में मालदीव की कप्तान जूना मरियम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन उनकी पूरी टीम 10.1 ओवर में 16 रन पर ढेर हो गई। मैच में सलामी बल्लेबाज हमजा नियाज ने 11 गेंदों पर 9 रन बनाए थे, जिसमें दो चौके शामिल थे।

लेकिन उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज हफ्सा अब्दुल्ला ने एक चौके की मदद से चार रन बनाए थे। जबकि 3 रन व्हाइट के तौर पर टीम के टोटल में शामिल हुए थे और इस तरह मालदीव महिला टीम 10.1 ओवर में 16 रन तक पहुंचने में सफल रही थी।

6,6,6,6,6,6,6.... अफ़्रीकी गेंदबाजों पर जमकर बरसे रोहित शर्मा, 212 रन का ठोका दोहरा शतक, जड़े 28 चौके 6 छक्के

अंजलि चंद ने झटके 6 विकेट

मालदीव महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ नेपाल (Nepal) की ऑफ स्पिन गेंदबाज अंजलि चंद का कहर जमकर टूटा। मैच में अंजलि ने 2.1 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने एक भी रन खर्च किए बिना 6 बल्लेबाजों का शिकार किया था, जिसमें दो ओवर मेडन थे।

अंजलि की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मालदीव महिला टीम उसपर बड़े हिट्स लगाना तो दूर एक-एक रन तक नहीं ले पा रही थीं और इसी के कारण टीम पर लगातार दबाव बनता रहा। अंजलि के अलावा करुणा भंडारी ने दो विकेट हासिल किए थे तो दो बल्लेबाज रन आउट हुए थे।

5 बॉल पर जीता मैच

मालदीव को 16 रन पर ऑलआउट करने के बाद जब 20 ओवर में 17 रनों का पीछा करने उतरी नेपाल (Nepal) महिला टीम ने केवल पांच गेंदों पर मैच समाप्त कर दिया। रनों का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज काजल श्रेष्ठ ने 5 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए थे।

इसमें चार रन अतिरिक्त के तौर पर आए थे, जिसमें लेग बाए के एक रन, एक रन नॉ बॉल और दो रन व्हाइड बॉल के जरिए आए थे। नेपाल (Nepal) ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था।

6,6,6,6,6,6,6.... अफ़्रीकी गेंदबाजों पर जमकर बरसे रोहित शर्मा, 212 रन का ठोका दोहरा शतक, जड़े 28 चौके 6 छक्के

Tagged:

Nepal Cricket Team Maldives Women Mdv Women vs NEP Women Nepal Women
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

मालदीव महिला टीम केवल 10.1 ओवर में 16 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

नेपाल की ऑफ स्पिन गेंदबाज अंजलि चंद ने 2.1 ओवर में 0 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

नेपाल महिला टीम ने यह लक्ष्य केवल पांच गेंदों पर 10 विकेट से हासिल कर लिया था।