नेपाल क्रिकेट टीम के चर्चित खिलाड़ी संदीप लामिछने (Sandeep Lamichhane) आए दिन सुर्खियों में बने रहते है। इसकी वजह क्रिकेट नहीं बल्कि उनके खिलाफ लगाए गए रेप के आरोप है। हालांकि, नाबालिग लड़की के रेप के आरोप से उन्हें जमानत मिल चुकीं है। इससे पहले उन पर बीते कुछ दिन पहले रेप के गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसके बाद वह विदेश में जाकर फरार हो गए थे।
हालांकि, उन्होंने यह कहा थ कि वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग के बाद खुद को नेपाल पुलिस के हवाले कर देंगे। लेकिन, ऐसा नहीं होता है लीग खत्म होते ही वह किसी अन्य जगह जाकर खुद को पुलिस से बचाने की कोशिश करते है। इसके कुछ दिन बाद वह काठमांडू लौट आते है तभी पुलिस उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया। इसी बीच इस खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी अपड़ेट सामने आ रही है।
Sandeep Lamichhane को लेकर आई बड़ी अपडे़ट
संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) पर पिछले साल सितंबर के महीने में एक नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने के आरोप लगे थे। इसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था और नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें निलंबित कर दिया था। संदीप देश लौटने के बाद काफी समय तक हिरासत में रहे। सुनवाई के बाद उन्हें 12.53 लाख रुपये पर जमानत दी गई हैं। हालांकि, अंतिम फैसला आने तक उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।
इसी बीच इस खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी अपड़ेट सामने आ रही है। संदीप लामिछाने का प्रतिबंध हटा लिया गया है। उनके इस महीने नेपाल के लिए त्रिकोणीय सीरीज खेलने की संभावना है। बता दे कि वह आईपीएल, बीबीएल, पीएसएल, बीपीएल और सीपीएल सहित दुनिया के सभी लीगो में हिस्सा लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
Sandeep Lamichhane का क्रिकेट करियर
संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) नेपाल क्रिकेट के सबसे युवा कप्तान में से एक है। उन्होंने नेपाल टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एकदिवसीय 30 मुकबलो की 29 पारियो में 6.2 की इकॉनोमी रेट से 69 विकेट चटके है। वहीं संदीप ने 44 मैचो की 44 पारियो में 6.40 की शानदार इकॉनोमी रेट से 85 विकेट लिए है।