लो स्कोरिंग मैच में वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, नेपाल जैसी टीम ने धूल चटाकर जीता टी20 मैच, पहली बार लिखा ऐसा इतिहास
Published - 28 Sep 2025, 12:30 PM | Updated - 28 Sep 2025, 11:34 PM

Table of Contents
NEP vs WI: वेस्टइंडीज और नेपाल की टीम के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में नेपाल ने वह कर दिखाया है जो हर टीम का कभी ना कभी सपना होता है। नेपाल ने वेस्टइंडीज की टीम को पहले T20 में हराते हुए एक बड़ा इतिहास रच दिया है। पहले T20 मुकाबले में नेपाल ने वेस्टइंडीज को हराते हुए जीत दर्ज कर ली है। कैसा रहा इस मैच का हाल, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
NEP vs WI मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टेके घुटने
वेस्टइंडीज बनाम नेपाल (NEP vs WI) की टीम के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला T20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में नेपाल ने वेस्ट इंडीज को 19 रनों से हराते हुए शानदार अंदाज में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज की काफी मजबूत टीम इस मुकाबले में खेल रही थी.लेकिन नेपाल के सामने उनकी टीम ने घुटने टेक दिए।
नेपाल की टीम ने एशिया कप 2023 में हिस्सा लिया था और कई मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन भी किया था। अब आखिरकार उनका एक बड़ी टीम के खिलाफ जीत का इंतजार भी पूरा हो गया है और वेस्टइंडीज की टीम को उन्होंने हरा दिया है।
वेस्टइंडीज को हराते हुए नेपाल ने रचा इतिहास
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज (NEP vs WI) की टीम के बीच शारजाह के मैदान पर खेले गए पहले T20 मुकाबले में नेपाल को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। नेपाल ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 148 रन बनाए। पूरे मुकाबले में नेपाल के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। नेपाल की ओर से कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत की टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी।
कप्तान रोहित के अलावा नेपाल की ओर से कुशल मल्ला ने 21 गेंद में 30 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें दो जबरदस्त छक्के भी शामिल रहे। गुलशन झा ने 22 रनों का योगदान दिया। अंत में छोटी-छोटी पारियों की बदौलत नेपाल की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज (NEP vs WI) के बीच जा रहे हैं इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम की ओर से गेंदबाजी में ऑल राउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर ने चार ओवर में 20 रन देकर चार सफलता हासिल की। तो वहीं नवीन विदाइशी ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए आज पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में खेल पाएंगे या नहीं?
180 मैच के बाद नेपाल को मिली पहली जीत
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज (NEP vs WI) के बीच खेला जा रहा T20 मुकाबला नेपाल की टीम के लिए बेहद खास रहा. क्योंकि नेपाल की टीम ने 180 मुकाबले के बाद किसी भी फुल मेंबर टीम को अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में हराया है। ऐसे में उनके लिए यह काफी बड़ी जीत है।
लो स्कोरिंग मैच में वेस्टइंडीज ने टेके घुटने
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज (NEP vs WI) की टीम के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स सिर्फ पांच रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। पहला विकेट हासिल करते ही नेपाल की टीम के खिलाड़ियों की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं था।
वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज इस मुकाबले में काफी डरकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम चल रहा था। वेस्टइंडीज की टीम लगातार विकेट खोती रही। नवीन विदाइशी ने 22 रन और कप्तान अकील हुसैन ने 18 रनों की शानदार पारी तो खेली लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत के करीब भी नहीं ले जा सकी।
नेपाल की टीम की ओर से इस मुकाबले में नेपाल के सभी गेंदबाजों ने इस जीत में अपना योगदान दिया। दीपेंद्र सिंह ऐरी, करन केसी, नंदन यादव, ललित राजवंशी,रोहित पौडेल कुशल भूरतेल सभी ने विकेट हासिल किये। वेस्ट इंडीज 20 ओवर में 129 रन ही बना सकी और 19 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : ईशान किशन की किस्मत को लगे चार चांद, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान होते ही बने कप्तान