NEP vs WI 2nd T20I Prediction in Hindi: नेपाल दोबारा कर पाएगा कमाल या होगी विंडीज़ की वापसी? पिच रिपोर्ट, स्कोर और विजेता टीम की पूरी जानकारी
Published - 29 Sep 2025, 11:13 AM | Updated - 29 Sep 2025, 11:14 AM

Table of Contents
NEP vs WI 2nd T20I Prediction: नेपाल बनाम वेस्टइंडीज के बीच T20 श्रृंखला का आज दूसरा मैच खेला जाएगा। नेपाल ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर श्रृंखला में बढ़त बना ली है। पहले मैच में मिली जीत के बाद नेपाल का हौसला बुलंद है वह इस दूसरे मैच में भी जीत दर्ज करना चाहेगी। वही वेस्टइंडीज इस मैच में श्रृंखला में बराबरी करने उतरेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड आंकड़े:
नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक एक मैच खेला गया है जिसमें नेपाल 19 रन से विजेता रही है।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज हालिया प्रदर्शन:
नेपाल टीम ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वेस्टइंडीज अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है। वेस्टइंडीज इस श्रृंखला से पहले दो T20 श्रृंखला हार चुकी है।
नेपाल | W | L | W | W | L |
वेस्टइंडीज | L | L | W | L | L |
NEP vs WI 2nd T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज दूसरा T20 मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम दुबई में खेला जाएगा। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 63% मुकाबले जीते हैं।
स्पिनर्स ने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है। नेपाल के गेंदबाजों ने पहले T20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। आईए जानते हैं कैसा रहा है शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…
Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
6 Overs | 46 Runs | 50 Runs |
10 Overs | 75 Runs | 74 Runs |
15 Overs | 117 Runs | 105 Runs |
20 Overs | 174 Runs | 158 Runs |
पहले T20 मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे लेकिन इस मैच में अगर पहले वेस्टइंडीज बल्लेबाजी करती है तो 160 रन तक पहुंच सकती है वहीं नेपाल अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो 140 रन तक बना सकती है।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
काइल मेयर्स | 6(9), 4(3),3(4) | 40-50 रन |
अमीर जंगू | 19(22), 55(49), 51(57) | 30-40 रन |
काइल मेयर्स: यह इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं। पिछले मैच में कुछ खास योगदान नहीं कर पाए थे यह T20 फॉर्मेट के वेस्टइंडीज के अच्छे खिलाड़ी हैं।
अमीर जंगू: इन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में काफी रन बनाए हैं। पिछले मैच में भी इन्होंने 19 रन बनाए हैं। यह अच्छी फार्म में है इस मैच में भी 30-40 रन बना सकते हैं।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
जेसन होल्डर | 4-20, 2-32, 1-31 | 2-3 विकेट |
संदीप लामिछाने | 2-17, 1-29, 2-20 | 1-2 विकेट |
जेसन होल्डर: यह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। पहले T20 मैच में इन्होंने 4 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।
कुशल भुर्टेल: नेपाल टीम के तरफ से पिछले मैच में इन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे। इस मैच में यह भी 1 से 2 विकेट निकाल सकते हैं।
NEP vs WI 2nd T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?
नेपाल टीम में पहले T20 मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। नेपाल के लिए वेस्टइंडीज जैसी टीम को हराना एक बड़ी उपलब्धि है। इस दूसरे मैच में भी नेपाल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करेगी। वहीं वेस्टइंडीज इस दूसरे मैच में वापसी कर सकती है।
पहले मैच में काइल मेयर्स रन आउट का शिकार होकर पवेलियन लौट गए थे। इस मैच में यह भी पावर प्ले में अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं। जेसन होल्डर ने पिछले मैच में 4 विकेट लिए थे इस मैच में भी एक प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो अनुभवी खिलाड़ियों के चलते वेस्टइंडीज टीम इस दूसरे मैच में श्रृंखला में बराबरी कर सकती है।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज दूसरे T20 में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, एकीम ऑगस्टे, कीसी कार्टी, अमीर जंगू (विकेट कीपर), ज्वेल एंड्रयू, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अकील होसेन (कप्तान), नवीन बिदाईसी, ओबेद मैकॉय, रेमन सिमंड्स
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), संदीप जोरा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, करण केसी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, नंदन यादव, ललित राजबंशी
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, लोकेश बम, कुशल मल्ला, मोहम्मद आदिल आलम, आरिफ शेख, सुदीप जोरा, करण केसी, नंदन यादव, गुलसन झा, ललित राजबंशी, सोमपाल कामी, शहाब आलम
वेस्टइंडीज: अकील होसेन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम अगस्टे, नवीन बिडाइसी, जेदिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोर, जेसन होल्डर, अमीर जांगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, जिशान मोटारा, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर
Tagged:
Nepal vs West Indies NEP vs WI 2nd T20I NEP vs WI 2nd T20I Prediction