NEP vs WI 1st T20I Prediction in Hindi: पहले मुकाबले में होगी असली परीक्षा, पिच रिपोर्ट, स्कोर और विजेता टीम की पूरी जानकारी
Published - 27 Sep 2025, 10:32 AM
Table of Contents
NEP vs WI 1st T20I Prediction: नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच T20 श्रृंखला का आज पहला मैच शारजाह में खेला जाएगा। नेपाल के दृष्टिकोण से यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। नेपाल के पास इस श्रृंखला में सीखने के लिए काफी कुछ है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज भी इस श्रृंखला में अपने युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड आंकड़े:
नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच T20 फॉर्मेट में यह पहला मैच है। दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय फॉर्मेट में 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में एक मैच खेला गया था। जिसमें वेस्टइंडीज टीम 101 रन से विजेता रही थी।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज हालिया प्रदर्शन:
नेपाल और वेस्टइंडीज दोनों टीमों की T20 फॉर्मेट में हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है। नेपाल ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज ने अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है। वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ T20 श्रृंखला हारकर आ रही है।
| नेपाल | L | W | W | L | L |
| वेस्टइंडीज | L | W | L | L | L |
NEP vs WI 1st T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच T20 श्रृंखला का पहला मैच सत्य क्रिकेट स्टेडियम यूएई में खेला जाएगा। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 62% मुकाबले जीते हैं। स्पिनर्स ने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है। नेपाल के स्पिनर्स इस मैच में विकेट निकाल सकते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…
| Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
| 6 Overs | 48 Runs | 51 Runs |
| 10 Overs | 79 Runs | 78 Runs |
| 15 Overs | 120 Runs | 111 Runs |
| 20 Overs | 178 Runs | 162 Runs |
वेस्टइंडीज इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो 200 रन का आंकड़ा छू सकती है वहीं नेपाल अगर पहले बल्लेबाजी करने उतरती है तो 130-140 रन तक पहुंच सकती है।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
| खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
| काइल मेयर्स | 6(9), 4(3),3(4) | 40-50 रन |
| अमीर जंगू | 55(49), 51(57), 23(14) | 30-40 रन |
काइल मेयर्स: यह इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा पर यह T20 फॉर्मेट के वेस्टइंडीज के अच्छे खिलाड़ी हैं।
अमीर जंगू: इन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में काफी रन बनाए हैं। यह अच्छी फार्म में है इस मैच में भी 30-40 रन बना सकते हैं।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
| खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
| जेसन होल्डर | 2-32, 1-21, 2-25 | 2-3 विकेट |
| संदीप लामिछाने | 0-28, 1-25, 3-26 | 1-2 विकेट |
जेसन होल्डर: यह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में इन्होंने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।
संदीप लामिछाने: नेपाल टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं। इस मैदान पर स्पिनर्स को भी मदद देखने को मिली है। इस मैच में यह भी 1 से 2 विकेट निकाल सकते हैं।
NEP vs WI 1st T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज पहले T20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के जीतने की संभावना ज्यादा है। वेस्टइंडीज टीम ने इस श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों को जगह दी है, लेकिन टीम में काइल मेयर्स, जेसन होल्डर तथा अकील होसेन जैसे T20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी मौजूद हैं। जो अपने दम से मैच जीत सकते हैं।
नेपाल ने भी पिछले कुछ समय में अच्छा क्रिकेट खेला है। परंतु टीम के खिलाड़ी निरंतर प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे हैं। नेपाल इस श्रृंखला में वेस्टइंडीज को अच्छी टक्कर देना चाहेगी।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज पहले T20 में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
नेपाल: कुशल भुर्टेल, रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, दीपेंद्र ऐरी, आसिफ शेख (विकेटकीपर), लोकेश बम, कुशल मल्ला, गुलसन झा, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, ललित राजबंशी
वेस्टइंडीज: अकील होसेन (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू (विकेट कीपर), कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, अमीर जंगू, जेसन होल्डर, एकीम ऑगस्टे, फैबियन एलन, शमर स्प्रिंगर, ओबेद मैकॉय, जेडियाह ब्लेड्स
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, लोकेश बम, कुशल मल्ला, मोहम्मद आदिल आलम, आरिफ शेख, सुदीप जोरा, करण केसी, नंदन यादव, गुलसन झा, ललित राजबंशी, सोमपाल कामी, शहाब आलम
वेस्टइंडीज: अकील होसेन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम अगस्टे, नवीन बिडाइसी, जेदिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोर, जेसन होल्डर, अमीर जांगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, जिशान मोटारा, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर
Tagged:
Nepal vs West Indies NEP vs WI 1st T20I NEP vs WI 1st T20I Predictionऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।