New Update
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. भारतीय टीम की घोषणा के बाद सभी प्रशंसकों को उम्मीद है कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने के 10 साल के सूखे को खत्म कर देगी.
आईसीसी के सूखे को खत्म करने के लिए फैंस को रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से ज्यादा शानदार प्रदर्शन कि उम्मीदें होंगी. लेकिन रोहित-विराट या बुमराह नहीं बल्कि एक और खिलाड़ी है, जो भारत को चैंपियन बनाएगा. ऐसा इस खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
T20 World Cup 2024 से पहले फॉर्म में आया ये खिलाड़ी
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 में शनिवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया.
- आरसीबी ने यह मैच 4 विकेट से जीता. बेंगलुरु की जीत में मोहम्मद सिराज का बेहद अहम योगदान रहा
- उनके अहम योगदान के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सिराज ने गुजरात के खिलाफ अपने ओवर में 7 की इकोनॉमी से 29 रन देकर 2 विकेट लिए
- आपको बता दें कि इस पूरे टूर्नामेंट में सिराज की गेंदबाजी फ्लॉप रही. लेकिन गुजरात के खिलाफ उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी की, जो वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के नजरिए से भारत के लिए बेहद खुशी की बात है.
मोहम्मद सिराज एकतरफा प्रदर्शन के लिए जाने जाते
- आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज की पहचान विश्व क्रिकेट में एक ऐसे गेंदबाज के रूप में है, जो अगर शानदार फॉर्म में हो तो एकतरफा प्रदर्शन कर मैच जिता देता है.
- उनके एकतरफ़ा प्रदर्शन के कई उद्धरण आपको मिल जाएंगे. लेकिन सबसे बड़ा उद्धरण एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उनके 6 विकेट लेने का है, जिससे भारत को खिताब जीतने में मदद मिली.
- अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी सिराज से कुछ ऐसा ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
- उम्मीद है कि सिराज मेगा इवेंट में भारत के लिए इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे और मैच जीतवाएंगे
मोहम्मद सिराज का आईपीएल 2024 और टी 20 इंटरनेशनल प्रदर्शन
- अगर आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 के 10 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.
- मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है. अगर वह वर्ल्ड कप में भी आईपीएल की फॉर्म बरकरार रखते है तो जसप्रीत बुमराह के साथ बेहद ही खतरनाक साबित होंगे .
- अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 8 की इकोनॉमी और 27 की औसत से कुल 12 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.