न कोहली न भुवनेश्वर ना पाटीदार, टीम इंडिया का ये फ्लॉप खिलाड़ी बनेगा RCB का नया कप्तान!

Published - 23 Dec 2024, 11:42 AM

Krunal Pandya, RCB ,  IPL 2025
Krunal Pandya, RCB , IPL 2025

RCB: आरसीबी ने इस बार IPL मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार, फिल साल्ट जैसे कई शानदार खिलाड़ियों को खरीदा है। इनके प्रदर्शन पर आगामी सीजन में सबकी नजर रहेगी। इतना ही नहीं, बैंगलोर की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को भी अपने साथ जोड़ा है, जिसका प्रदर्शन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद टीम ने उस पर दांव खेला है। हैरानी की बात यह है कि बैंगलोर आगामी सीजन में उसे कप्तान भी बनाएगी। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं?

ये खिलाड़ी संभाल सकता है RCB की कप्तानी!

Hardik Pandya and Krunal Pandya

आपको बता दें कि IPL मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी (RCB) ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था। फाफ के रिलीज होने के बाद बैंगलोर की कप्तानी कौन करेगा? इसे लेकर अभी भी काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो विराट कोहली एक बार फिर कप्तानी कर सकते हैं। कप्तानी की रेस में रजत पाटीदार और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले सीजन में इनमें से शायद किसी को भी ये जिम्मेदारी ना सौंपी जाए।

क्रुणाल पांड्या संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

अगर क्रुणाल पांड्या आने वाले आईपीएल सीजन में आरसीबी (RCB) की कप्तानी संभालते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। क्योंकि इस खिलाड़ी के पास कप्तानी का काफी अनुभव है। मालूम हो कि क्रुणाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौद की कप्तानी की थी और टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इतना ही नहीं आईपीएल 2023 में एलएसजी में उन्होंने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। यही वजह है कि आईपीएल के आने वाले सीजन में उन्हें जिम्मेदारी मिल सकती है।

आईपीएल में अब तक ऐसा रहा है क्रुणाल का प्रदर्शन

आरसीबी (RCB) ने क्रुणाल पांड्या को 5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो क्रुणाल ने आईपीएल में 127 मैच खेले हैं। आईपीएल में क्रुणाल पांड्या की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 1627 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 33.25 रहा है। आईपीएल में क्रुणाल का सर्वोच्च स्कोर 61 रन है। गेंदबाजी की बात करें तो क्रुणाल ने 76 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में क्रुणाल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट लेना है।

ये भी पढ़िए : राजस्थान रॉयल्स ने अचानक किया नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, संजू नहीं इस युवा खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

Virat Kohli RCB IPL 2025 Krunal Pandya