क्रिकेट से संन्यास के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोए नील वैगनर, तस्वीरें देख फैंस के ऑंखों से भी निकले आंसू

Published - 27 Feb 2024, 07:24 AM

neil wagner cried afte announced his retirement speech photos goes viral

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 37 साल के इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सूचना दी थी कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इसके बाद नील वैगनर (Neil Wagner) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरत में डाल दिया. वे घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वैगनर इस कदर भावुक हो गए कि अपने आंसूओं को रोक नहीं सके. संन्यास के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंसे में वो फूट-फूट कर रो पड़े. इससे जुड़ी उनकी कुछ भावुक तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

रिटायरमेंट एक भावुक फैसला है- Neil Wagner

Neil Wagner
Neil Wagner

संन्यास की घोषणा करते हुए नील वैगनर (Neil Wagner) बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा, 'उस चीज से जिसको आपने अपना सबकुछ दिया है और जिसने आपको सबकुछ दिया है, पीछे हटना बेहद मुश्किल फैसला है लेकिन ये सही समय है दूसरों को मौका देने का ताकि वे इस टीम को आगे ले जा सकें.'

उन्होंने आगे कहा,

'मैंने न्यूजीलैंड टीम में टेस्ट क्रिकेटर के रुप में बिताए हर क्षण को जिया है और जो भी उपलब्धि हमने टीम के रुप में हासिल की है उसपर हमें गर्व है. करियर के दौरान खिलाड़ियों के साथ जो बॉडिंग बनी उसे मैं पूरी जिंदगी याद करुंगा. मेरे टीम मेट मेरे लिए दुनिया रहे हैं और आज मैं जो कुछ भी हूँ उनमें उनका हिस्सा रहा है. इसलिए अपनी इस यात्रा के दौरान साथ रहे सभी का धन्यवाद करना चाहूँगा. साथ ही अपनी पत्नी लाना को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ जिनकी वजह से मैं यहां तक पहुँच सका.'

विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे हैं नील वैगनर

Neil Wagner
Neil Wagner

न्यूजीलैंड आईसीसी टूर्नामेंट्स में सेमीफाइनल और फाइनल में जाकर हारने के लिए जानी जाती है लेकिन नील वैगनर (Neil Wagner) उस टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भारत को हराकर पहला टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. 37 साल के इस खिलाड़ी ने 2012 से 2024 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 64 टेस्ट मैचों में 260 विकेट लिए हैं. 39 रन पर 7 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे टेस्ट में न्यूजीलैंड के 5 वें सबसे सफल गेंदबाज हैं.

साउथ अफ्रीका से न्यूजीलैंड की यात्रा

Neil Wagner
Neil Wagner

नील वैगनर (Neil Wagner) का जन्म साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में 13 मार्च 1986 को हुआ था. 2008 में वे न्यूजीलैंड के डुनेडिन गए थे जहां आटागो की तरफ से उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरु किया था. 4 साल की कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 2012 में उन्हें न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट खेलने का मौका मिला था.

ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार की जगह ये 3 खिलाड़ी हैं टेस्ट टीम में शामिल होने के असली हकदार, 20 हजार रन बनाने वाला लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें- W,W,W… IPL 2024 से पहले खूंखार फॉर्म में लौटे हार्दिक पंड्या, 3 ओवर में झटके इतने विकेट, अपने दम पर जिताया मैच!

Tagged:

Neil Wagner New Zealand cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.