IPL 2020: इन 3 युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित हुए नेहरा और संजय बांगर, बता दिया भविष्य

Published - 08 Oct 2020, 06:53 PM

खिलाड़ी

आईपीएल में हर साल कई युवा क्रिकेटर एंट्री करते हैं लेकिन कुछ ए क्रिकेटर अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट प्रशंसकों का भरोसा जीत पाते हैं इसी क्रम में हम बात करेंगे तीन ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच संजय बांगर और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का भरोसा जीता तीनो खिलाड़ियों ने बताया कि यह क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य बन सकते हैं।

संजय बांगर ने इन्हें बताया भारतीय टीम का भविष्य

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर स्टार स्पोर्ट्स के शो में अपनी निजी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन के प्रदर्शन से वह काफी प्रभावित हैं। संजय बांगर का कहना है कि इस फॉर्मेट में आकर गेंद फेंकना काफी मुश्किल है, लेकिन टी नटराजन इसे भली-भांति कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह जारी आईपीएल में मेरे पहली पसंद हैं और उन्होंने इस आईपीएल में मुझे काफी प्रभावित किया।

आशीष नेहरा ने इन्हें बताया भारत का भविष्य

वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने किंग्स इलेवन पंजाब के युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई आउट और बेंगलुरु के स्टार ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल खूब तारीफ किए, जिसमें उन्होंने रवि बिश्नोई की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए काफी बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं।

वही उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के बारे में बोलते हुए कहा कि वह चाहते थे कि, पार्थिव पटेल आरसीबी की ओपनिंग करें लेकिन जब उन्होंने देवदत्त पडिक्कल की बल्लेबाजी देखी तो वह काफी प्रभावित हुए।

इस आईपीएल में कैसा रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

आईपीएल में देवदत्त पडीक्कल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 5 मैच खेले जिसमें उन्होंने 35.60 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए इस दौरान उन्होंने कुल 3 अर्धशतक लगाए। वहीं पंजाब के स्टार स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह अब तक कॉल 6 मैच खेल चुके हैं।

जिसमें उन्होंने 7 बल्लेबाजों को आउट करके वापस पवेलियन भेजा। इसी क्रम में एक नजर सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन के प्रदर्शन पर भी डालें तो वह इस साल बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए छह मैचों में सात बल्लेबाजों को आउट किए उनकी इकोनामी 7.97 की रही।