VIDEO: नेहाल वढेरा ने जड़ा झन्नाटेदार दार छक्का, तो लंबाई देख नीता अंबानी की फटी रह गई आंखे, वायरल हुआ रिएक्शन

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
VIDEO: नेहाल वढेरा ने जड़ा झन्नाटेदार दार छक्का, तो लंबाई देख नीता अंबानी की फटी रह गई आंखे, वायरल हुआ रिएक्शन

IPL 2023: एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए IPL 2023 के 49 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज निहाल वढ़ेरा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और एक समय पारी की शुरुआत में ही 14 रन पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में घिरी मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. इस दौरान निहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera) ने एक ऐसा शॉट भी लगाया जिसे देखकर मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी अपनी खुशी को निंयत्रित नहीं कर सकी. ट्वीटर पर नीता अंबानी के रिएक्शन वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

नीता अंबानी के चेहरे पर लौटी खुशी

टॉस हारकर चेन्नई के खिलाफ पहले बैटिंग करने वाली मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने रोहित शर्मा, ईशान किशन और कैमरुन ग्रीन के बड़े विकेट सिर्फ 14 पर खो चुके थे. इससे टीम की मालकिन नीता अंबानी काफी परेशान नजर आई. मुंबई की पारी को निहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera) ने अच्छे से संभाला. इस दौरान 16 वें ओवर की पहली गेंद पर निहाल वढ़ेरा ने आगे बढ़ कर लांग आन पर एक जोरदार छक्का जड़ा. ये मुंबई की पारी का पहला छक्का था और इसे देखते ही मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी खुशी से उछल पड़ी. उनके मुस्कुराते चेहरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

निहाल ने जड़ा पहला अर्धशतक

निहाल वढ़ेरा ने न सिर्फ मुंबई इंडियंस की पारी को संभाला बल्कि IPL का अपना पहला अर्धशतक जड़ा. निहाल वढ़ेरा ने 51 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की सहायता से 64 रन की पारी खेली. निहाल ने सूर्यकुमार यादव के साथ 55 और ट्रिस्टियन स्टब्स के साथ 54 रन की साझेदारी की.

मुंबई ने बनाए 139 रन

निहाल वढ़ेरा और कुछ हद तक सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजों के सामने अपने पांव नहीं जमा पाया. यही वजह रही कि पिछले 2 मैच 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर जीतने वाली मुंबई इंडियंस 8 विकेट 139 रन ही बना सकी. मथिशा पथिराना ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे.

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी नहीं हैं DRS के बादशाह, ये विकेटकीपर हैं काफी आगे, 3 भारतीय भी शामिल